Gaya फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
बिहार न्यूज़ डेस्क मगध मेडिकल थाना इलाके के खिरियावां गांव के एक युवक का शव फंदे से लटका मिला. गांव के बाहर वर्षों से बंद एक जर्जर सरकारी क्वार्टर में 28 वर्षीय युवक विशाल सिंह का शव फंदे से लटका मिला. शव मिने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. गांव के लोगों ने जाकर देखा तो विशाल का शव फंदे से झूल रहा था. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश में है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच शुरू कर दी. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. जानकारी के मुताबिक विशाल शादी शुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं.वह क्रॉकरी का काम करके जीवन यापन करता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक का पैर जमीन से सटा था और उसका हाथ पैंट की जेब में थे. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. गांव वालों का कहना है कि हत्या करके फंदे से लटका दिया गया और आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश की है. मृतक के भाई ने मगध मेडिकल थाना में हत्या की आशंका पर शिकायत दर्ज कराया है. इस मामले में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. शव की स्थिति व साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया है.
फतेहपुर में डंफर से कुचल महिला घायल, गया रेफर
फतेहपुर थाना मुख्यालय स्थित फतेहपुर-वजीरगंज-रजौली दोमुहान के पास बाइक सवार पति, पत्नी व बेटी डंफर के चपेट आ गए. इसमें डंफर से कुचलकर पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पति और बेटी बाल-बाल सुरक्षित बच गए. पत्नी को बेहतर इलाज के लिए यहां से गया भेज दिया गया है. वहीं मौके से डंफर लेकर चालक भाग निकला. बताया गया है कि पीड़ित महिला ब्यूटी कुमारी अपने मायके फतेहपुर थाना क्षेत्र के नीमी गांव से पति गुलशन कुमार और बेटी तृषा के साथ की शाम में बाइक से रजौली ससुराल जा रही थी. वे लोग दोमुहान के पास से गुजर रहे थे. इसी समय एक दूसरे बाइक से चकमा खाकर वहां से गुजर रहे डंफर के चपेट में आ गए. इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी से एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया.
गया न्यूज़ डेस्क