Patna खादी की दुकान से उड़ाये 15लाख रुपये के सामान
बिहार न्यूज़ डेस्क पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ स्थित सस्ता खादी भंडार नाम की दुकान में चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने ताला खोलकर दुकान में रखे कपड़े व सिल्क की साड़ी सहित करीब 15 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया. दो अपराधियों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पीड़ित ने दुकान के पूर्व कर्मियों पर चोरी का शक जताया है. पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अनिल कुमार की अशोक राजपथ पर और मौर्यालोक में सस्ता शादी भंडार के नाम से कपड़े की दो दुकानें हैं. वह खुद मौर्यालोक स्थित दुकान में बैठते हैं, जबकि अशोक राजपथ की दुकान कर्मचारी चलाते हैं. 26 की सुबह अनिल कुमार को पता चला कि अशोक राजपथ स्थित सस्ता खादी भंडार में चोरी हो गई है. मौके पर पहुंचने पर पीड़ित ने पाया कि दुकान में रखा सारा सामान गायब है. दुकान से करीब 15 लाख कीमत के कपड़े के दर्जनों थान, सिल्क की साड़ियां, शाल व चादर, कंबल और गमछा-तौलियां इत्यादि गायब थे.
कर्मी को निकाला था
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि दुकान की नकली चाभी बनवा उनके ही एक पूर्व कर्मी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराध की घटनाओं में शामिल होने से उन्होंने उस कर्मी को घटना से दो दिन पहले काम से निकाल दिया था. सीसीटीवी में हाव-भाव से उसकी पहचान हो रही है. वहीं, घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद है.
पटना न्यूज़ डेस्क