Gorakhpur जीडीए के निलंबित एई और जेई कमिश्नर कार्यालय से संबद्ध

Gorakhpur जीडीए के निलंबित एई और जेई कमिश्नर कार्यालय से संबद्ध
 
Gorakhpur जीडीए के निलंबित एई और जेई कमिश्नर कार्यालय से संबद्ध

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   जंगल सालिकराम में नक्शा पास होने के बावजूद निर्माणाधीन आवास को मनमाने तरीके से सील करने के आरोप में निलंबित हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सहायक अभियंता (एई) विनोद कुमार शर्मा और अवर अभियंता (जेई) रमापति वर्मा को मंडलायुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) नरेंद्र कुमार के अधिकार को छीन लिया गया है. ये सभी कार्य एक्सईएन विवेक शर्मा को सौंपे गए हैं.

अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) नरेंद्र कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. ऐसे में अब जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने उनसे जोन एक व दो के प्रवर्तन जोन का प्रभार व शमन मानचित्रों के साथ ही जोन एक के अवैध निर्माण के विरूद्ध वाद दाखिल करने और उसकी सुनवाई के कार्य को वापस ले लिया है. वहीं निलंबित हुए एई और जेई का भी कार्य हटने की वजह से कई अन्य अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में भी जीडीए उपाध्यक्ष ने बदलाव किया है. प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह अभियंत्रण के सभी कार्यों के अलावा जोन चार के अवैध निर्माण से जुड़े वाद व उसकी सुनवाई तथा जोन तीन व चार तथा आनलाइन व शमन मानचित्रों से संबंधित कार्य देखेंगे. इसी तरह सभी सहायक अभियंता और अवर अभियंता के कार्यों में भी कुछ न कुछ बदलाव किया गया है.

यह है मामला

प्राधिकरण की टीम ने छह नवंबर 2024 को शाहपुर के जंगल सालिकराम में राजेश पर्वतगिरी के निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया था. सील करने के आदेश पर निलंबित हुए एई विनोद शर्मा और जेई रमापति वर्मा ने हस्ताक्षर किए थे. कार्रवाई के खिलाफ भवन मालिक नेे हाईकोर्ट में वाद दाखिल किया था, जिसमें कोर्ट ने प्रमुख सचिव को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क