Gorakhpur सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, आरोपी गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कल्याणपुर वार्ड में को सफाईकर्मी के ऊपर कूड़ा फेंककर उसकी पिटाई करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. सड़कों नालियों की सफाई नहीं की, बल्कि वार्ड में घरों से कचरा भी एकत्र नहीं किया. रमदत्तपुर में एकत्र होकर सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. दबाव बढ़ने पर दोपहर बाद आरोपी प्रिंस की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद सफाई कर्मचारियों ने रविवार से काम पर लौटने की घोषणा की.
को सुबह कल्याणपुर वार्ड में नागरिक नगर निगम की ओर से लिए जाने वाले 100 रुपये चार्ज का विरोध कर रहे थे. इस दौरान डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने गए सफाई कर्मियों पर मोहल्ले के कुछ युवकों ने हमला कर दिया. आरोप है कि उन्होंने कर्मियों पर कूड़ा फेंका और उनकी पिटाई भी की. नाराज वार्ड के सभी सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. की सुबह वह कार्य बहिष्कार कर रमदतपुर में विरोध करने लगे. सफाई कर्मी बलवंत निषाद, मनोज निषाद, रविशंकर कुमार व शुभम यादव का आरोप है कि की सुबह बिंद टोला निवासी प्रिंस 8-10 साथियों के साथ आया और गालियां देने लगा. विरोध करने पर पिटाई भी की.
पांच किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस ने पांच किलो 196 ग्राम गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों की पहचान सहजनवा के तिलौरा निवासी अभिषेक कुमार व बिहार के छपरा के एकमा निवासी आयुष सिंह के रूप में हुई है. इंस्पेक्टर शाहपुर नीरज राय ने बताया कि उप निरीक्षक अश्वरी चौबे टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को पांच किलो 196 गांजा बरामद कर लिया.
बहू ने ससुर को पीटा, मुकदमा दर्ज
कोतवाली क्षेत्र के बेनीगंज के मोहल्ला रुद्रपुर में रहने वाले वृद्ध को उनकी बहू ने पीट दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पीड़ित ससुर जय प्रकाश त्रिपाठी पुत्र विन्ध्यातल त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह बजे घर के अन्दर पानी गिराने को लेकर माना करने पर मेरी बहू नामती पत्नी मनीष देव त्रिपाठी गाली देते हुए मारने लगी और जान से मारने की धमकी देने लगी.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क