Gorakhpur बेटों को नौकरी के नाम पर 35 लाख ठगे
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रेलवे माल गोदाम में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने महिला से करीब साढ़े 35 लाख रुपये की ठगी कर ली. महिला के बेटों को नौकरी नहीं मिली तो उसने रुपये की मांग की, लेकिन जालसाजों ने पहले किसी तरह से नियुक्ति कराने की बात कही. बाद में महिला को धमकी देने लगे. गीडा थाना क्षेत्र के नेवास गांव की पीड़ित गीता देवी पत्नी स्व. भरत लाल आर्य ने सीएम के कैंप कार्यालय में पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
पत्र में महिला ने कहा कि उसके एक रिश्तेदार सीतापुर जिले के हरगांव, कल्याणपुर कॉलोनी में रहते हैं. रिश्तेदार ने सितम्बर, 2021 में महिला को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने रेलवे माल गोदामों में ठेके पर कार्य कर चुके एवं कार्यरत श्रमिकों को रेलवे कर्मचारी के रूप में नियुक्त करने का आदेश पारित किया है. शैक्षिक योग्यता के अनुसार रिश्तेदार ने सरदार एवं मुंशी के पदों पर सात लाख रुपये और लेबर एवं इनसेलरी पदों पर 2.50 लाख रुपये जमा कराने को कहा. उसकी बातों में आकर महिला ने अपने दो बेटों के अलावा कुछ परिचितों से बातचीत करके 35.50 लाख रुपये का भुगतान आरोपियों को कर दिया.
नकद रुपये लेने के बाद जब आरोपियों ने किसी की नियुक्ति नहीं कराई तो पीड़ितों ने रुपये लौटाने को कहा, लेकिन वह जानमाल की धमकी दे रहे हैं. महिला का कहना है कि वह तहरीर लेकर हरगांव, सीतापुर गई. वहां पुलिस ने कहा कि गीडा में केस दर्ज कराने से बेवजह की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. लेकिन गीडा पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही है. बीते फरवरी से महिला, थाना और अधिकारियों का चक्कर लगा रही है. परेशान होकर उसने बीते दिनों सीएम के कैंप कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है.
दुकान से नकदी और 30 पेटी बीयर चोरी
गीडा इलाके के कोलिया स्थित बीयर की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने छह हजार रुपये नकद और 30 पेटी बीयर चुरा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. एक वर्ष के अंदर दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है. सुबह दुकान के शटर का ताला टूटा देखकर सूचना दुकानदार को दी. मुनीम नागेंद्र कुमार ने बताया कि छह हजार रुपये नकद व 30 पेटी बीयर चोरी हुआ है.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क