Chandigarh में हरियाणा की पार्टियां पीयू छात्रसंघ चुनाव में दिखा रहीं दम

Chandigarh में हरियाणा की पार्टियां पीयू छात्रसंघ चुनाव में दिखा रहीं दम
 
Chandigarh में हरियाणा की पार्टियां पीयू छात्रसंघ चुनाव में दिखा रहीं दम

चंडीगढ़ न्यूज डेस्क।। एक तरफ हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल है तो दूसरी तरफ राजधानी चंडीगढ़ में युवाओं में विद्यार्थी संघ के चुनाव का क्रेज है. पंजाब यूनिवर्सिटी समेत 11 कॉलेजों में 5 सितंबर को चुनाव होने हैं। एक महीने बाद 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान होगा. हरियाणा में सक्रिय सभी प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी, कांग्रेस, आप, इनेलो और जेजेपी का छात्र संगठन छात्र संघ मैदान में है. पीयू में 15 हजार 854 और कॉलेजों में 66 हजार वोटर हैं. इसी वजह से चंडीगढ़ में विद्यार्थी संघ के चुनाव से पहले हरियाणा के राजनीतिक दलों की युवा ताकत को लेकर कई तरह की व्याख्याएं की जा रही हैं.

छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी हरियाणा के रहने वाले हैं. पानीपत निवासी अर्पिता मलिक और करनाल निवासी जसविंदर राणा भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार हैं। जींद के रहने वाले राहुल नैन कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष हैं। रेवाडी निवासी विनीत यादव जेजेपी की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (आईएनएसओ) के महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और हिसार निवासी तेजस्वी दलाल इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ के संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और राहुल नैन के बीच सीधा मुकाबला है। जींद अध्यक्ष पद. दोनों ने पीयू से लॉ की पढ़ाई की। छात्र संघ चुनाव में हरियाणा और चंडीगढ़ के नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. पहले ये नेता कैंपस में जाकर उपदेश देते थे लेकिन अब बाहर से मदद करते हैं.

जेजेपी और आप छात्र विंग का गठबंधन
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) एक दूसरे पर कई आरोप लगाकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन पीयू में दोनों ने गठबंधन कर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आप की छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने प्रिंस को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है और जेजेपी की छात्र इकाई आईएनएसओ ने विनीत यादव को महासचिव पद का उम्मीदवार बनाया है।

हरियाणा न्यूज डेस्क​।।