Patna पटना सिटी रेल थाने के इंस्पेक्टर की हादसे में मौत

Patna पटना सिटी रेल थाने के इंस्पेक्टर की हादसे में मौत
 
Patna पटना सिटी रेल थाने के इंस्पेक्टर की हादसे में मौत

बिहार न्यूज़ डेस्क पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल पटना साहिब राजकीय थाने में कार्यरत इंस्पेक्टर राजीव कुमार उर्फ जीतु कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही घर में कोहराम मच गया. भोजपुर के जगदीशपुर इलाके में भी शोक छा गया.

वे मूल रूप से भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नगर स्थित वार्ड नंबर नौ के निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र थे. वे 2009 बैच के दारोगा थे और लगभग तीन माह पूर्व प्रमोशन कर इंस्पेक्टर बने थे. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर 21 नवंबर 2023 को कार से पटना जाने के दौरान बिहटा में सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था, जहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.  इलाज के दौरान इंस्पेक्टर जिंदगी की जंग आखिरकार हार गये.

रविवार को शव दिल्ली से बिहार में प्रवेश करने पर बक्सर में जीआरपी ने श्रद्धांजलि और शोक सलामी दी. इंस्पेक्टर के एक पुत्र आर्यन, एक पुत्री प्रतिमा कुमारी और पत्नी सत्या कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वे पटना, बक्सर सहित कई जिलों में कार्यरत रहे थे और बहुत ही मिलनसार थे. अपने कार्यकाल में कई अपराधियों को सलाखों को पीछे किया था. नगर के राजा पोखरा में अंतिम संस्कार किया गया.

सेवा नियमित करने के लिए दिया महाधरना

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (गोप गुट) की ओर से रविवार को गर्दनीबाग में महाधरना किया गया. सेवा नियमितीकरण, सेवा संवर्ग गठन, योग्यता मैट्रिक से इंटरमीडिएट करने सहित सात सूत्री मांगों के लिए किया गया. सचिवालय से लेकर जिला, अनुमंडल, अंचल व विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों कार्यपालक सहायकों ने किया. संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत पाठक ने कहा कि सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग मांगों को पूरा नहीं करती है तो विधान सभा सत्र के दौरान राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क