Jaipur दिन में तेज धूप तो रात में सर्दी का जोर, आबू अब भी माइनस में

Jaipur दिन में तेज धूप तो रात में सर्दी का जोर, आबू अब भी माइनस में
 
Jaipur दिन में तेज धूप तो रात में सर्दी का जोर, आबू अब भी माइनस में

राजस्थान न्यूज डेस्क, प्रदेश में पारे में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। ठंडी हवाओं के कारण रविवार को एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई। सुबह-शाम के समय हल्की गलन भी महसूस की गई। अधिकांश शहरों में इस कारण रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं कई शहरों में दिन का पारा बढ़ गया। इस कारण दिन और रात के पारे में कई शहरों में बहुत अंतर हो गया। सीकर में दिन-रात के पारे में 21.5 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।

सीकर में न्यूनतम पारा 1.5 डिग्री तो दिन में 23 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में भी रात का पारे में गिरावट दर्ज की गई। यहां रात का तापमान 0.7 लुढक कर 9.6 डिग्री पर आ गया। जयपुर में दिन का तापमान 24.4 डिग्री रहा। मौैसम विभाग का कहना है कि आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके साथ ही 13-14 फरवरी काे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है।


जयपुर न्यूज डेस्क!!!