Jamshedpur शिव शंकर लाल के पार्थिव शरीर को तीनों पुत्रों संग कोल्हान के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को समर्पित कर दिया
जमशेदपुर न्यूज डेस्क।।टीम पीएसएफ के संरक्षक सुनील कुमार वर्मा ने अपने चाचा शिव शंकर लाल (अपने चाचा की मन्नत पूरी करते हुए) के पार्थिव शरीर को उनके तीन बेटों के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज, कोल्हान को समर्पित किया। उनके शरीर का उपयोग डॉक्टर शोध कार्य के लिए करेंगे। पढ़ाई के लिए परिजनों ने देहदान कर मिसाल कायम की है। बताया जाता है कि बारीडीह निवासी शिव शंकर लाल की 28 नवंबर 2024 को अचानक मौत हो गयी थी. 24 दिसंबर 2020 को ही शिव शंकर लाल ने जिला उपायुक्त को शपथ पत्र के माध्यम से सूचित किया था कि उनकी मृत्यु के बाद मेरे शव को पोस्टमार्टम के लिए कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम को सौंप दिया जाये. परिवार के सभी सदस्यों को उचित लिखित सूचना भी दे दी गई। शुक्रवार को उनके निधन के बाद उनके तीन बेटे विनय कुमार, संजय कुमार और अजय कुमार ने बेटे का फर्ज निभाया। उनकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए उनका पार्थिव शरीर एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया. शुक्रवार को टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने परिजनों से कहा कि उनकी सोच और समाज हित में उनके द्वारा उठाए गए कदम बेमिसाल हैं।
झारखंड न्यूज डेस्क।।