Jhansi डीडी कृषि के समर्थन में उतरे विभागीय कर्मचारी

Jhansi डीडी कृषि के समर्थन में उतरे विभागीय कर्मचारी
 
Jhansi डीडी कृषि के समर्थन में उतरे विभागीय कर्मचारी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   उप निदेशक कृषि के खिलाफ छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मुकदमे को निराधार बताते हुए विभागीय अफसर और कर्मी उनके समर्थन में उतर आए हैं.  कर्मियों ने कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उप निदेशक को निर्दोष बताया गया.

कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अफसरों को कृषि विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि शिकायत करके मुकदमा दर्ज क राने वाली महिला कर्मचारी 16 सालों से तैनात है. क्षेत्रीय कर्मचारी होने के बावजूद वह कार्यालय में सम्बद्ध रही. लेकिन उप कृषि निदेशक वसन्त कुमार दुबे ने जब महिला कर्मचारी को मूल दायित्वों के निर्वहन के लिये क्षेत्र में नियुक्त किया, तब उसने उप कृषि निदेशक पर तरह तरह से राजनीतिक दबाव डलवाया. बावजूद इसके जब उप कृषि निदेशक ने अपना फैसला नहीं बदला तो महिला कर्मचारी ने कुंठित होकर उप कृषि निदेशक के विरूद्ध शारीरिक, मानसिक शोषण, छेड़छाड़ और जातिसूचक प्रताड़ना के झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी. विभाग में 32 न्याय पंचायतों पर महिला कर्मचारी तैनात हैं. मात्र एक महिला कर्मचारी है, जो क्षेत्रीय कर्मचारी होने के बावजूद क्षेत्र में काम नहीं करना चाहती हैं. कर्मचारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए मांग उठाई.

ज्ञापन देते समय लवकुश भूषण, राहुल कुमार, रिशु उपाध्याय, रतनेश दीक्षित, संदीप खरे, चेतराम, कुसुमलता, अनामिका, बीणा तिवारी, अंकिता, सपना, संजीव कुमार, अंजली, मौनल, तरुण, सुशील कुमार, ललित कुमार, पवन कुमार, रोहित कुमार, अनिल यादव, कप्तान सिंह, महक पाल, हरगोविंद, प्रवेंद्र, स्वेता सैनी, राजेन्द्र कुमार, लक्ष्मी देवी, गिरजेश, अतुल तिवारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

 

खेत में सिंचाई करते समय अचानक किसान की मौत

थाना पाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत डुंगरिया में बीती देर शाम खेत में काम करते समय एक ग्रामीण अचानक गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना पाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डुंगरिया निवासी किसान भरोसे सहरिया  देर शाम अपने खेत में फसल की सिंचाई कर रहे थे. पानी लगाते समय वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. आस पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें गिरते देखा तो दौड़कर घटनास्थल पर गए. उनकी हालत देख लोगों ने तत्काल उनके परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी. कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची पाली थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

.