Jhansi संदिग्ध हालात में फांसी लगने से छात्रा की मौत

Jhansi संदिग्ध हालात में फांसी लगने से छात्रा की मौत
 
Jhansi संदिग्ध हालात में फांसी लगने से छात्रा की मौत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रामपुरा थाना क्षेत्र कुनियापुरा में  शाम संदिग्ध हालत में 8वीं की छात्रा का शव घर पर ही दुपट्टा से लटका मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के वक्त छात्रा घर पर अकेली थी. मां मायके गई थी जबकि पिता गाड़ी लेकर बुकिंग पर गया था और बाबा खेत पर काम कर रहे थे. परिजनों ने छात्रा के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी और मौके पर आई पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है पर अभी परिजनों ने किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है.

ग्राम कुनियापुरा निवासी कुंवर सिंह अपनी लोडर को बुकिंग पर चलता है. जिसके चलते  वह लोडर लेकर बुकिंग पर गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी हीरा देवी अपने  बच्चे को लेकर मायके सिंगपुरा गई हुई थी और उसके पिता बसंतलाल खेत पर काम कर रहे थे. वहीं घर पर उसकी लड़की प्रतिभा 15 वर्ष अकेली थी जहां  शाम को संदिग्ध हालात में फांसी लगने से उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी अज्ञात व्यक्ति ने मृतका के बाबा बसंतलाल को मोबाइल पर दी कि घर पर जाकर देखो प्रतिभा के साथ क्या हुआ है.

तमंचा-कारतूस समेत पकड़ा

थाना पुलिस ने गश्त के दौरान तमंचा-कारतूस समेत  को पकड़ा है. थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय के अनुसार उसने अपना नाम अरविंद्र उर्फ मोनू सिमिरिया निवासी शाहजहांपुर बताया है. तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर तमंचा व  जिंदा कारतूस मिला है. उस पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

.