Kanpur दबंगों ने मां को घसीटा, बेटे को पीटा, पुलिस ने छुड़ाया, गांव सितौरा में शराब के नशे में दबंगों ने खुलकर की दबंगई

Kanpur दबंगों ने मां को घसीटा, बेटे को पीटा, पुलिस ने छुड़ाया, गांव सितौरा में शराब के नशे में दबंगों ने खुलकर की दबंगई
 
Kanpur दबंगों ने मां को घसीटा, बेटे को पीटा, पुलिस ने छुड़ाया, गांव सितौरा में शराब के नशे में दबंगों ने खुलकर की दबंगई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   टहरौली के गांव सितौरा में बीती रात कुआं पूजन कार्यक्रम में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया.घर में घुसे दबंग महिला को घसीटकर ले जाने लगे. बचाने आए बेटे को रस्सी से बांधकर पीटा. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे छुड़या. पुलिस ने चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव सितौरा निवासी पाना देवी आदिवासी पत्नी जुगल किशोर के यहां  की रात बच्चे का कुआं पूजन कार्यक्रम था. करीब एक बजे पड़ोस का सोनू अहिरवार नशे में आया और गाली-गलौज करने करने के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. इसके बाद पाना देवी को खींचकर अपने घर ले जाने लगा.बेटा बादाम मदद को आया तो उसने उसको भी पीट दिया. किसी तरह मां-बेटा घर के अंदर भागे और दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर बाद सोनू, अपने पिता पार सिंह, भाई अमर सिंह, बड़े भाई के साले छोटू के साथ आया और इन लोगों को लाठी-डंडों से पीटा . बाद में यह लोग पाना देवी को घसीटकर ले जाने लगे. बादाम ने इसका विरोध किया तो उसे रस्सी से बांधकर पीटा. ग्रामीण मदद को दौड़े तो यह लोग धमकी देते हुए भाग निकले. थाना प्रभारी विनय दिवाकर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. सोनू अहिरवार, पार सिंह, अमर सिंह, छोटू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है. घायलों को डॉक्टरी के लिए भेजा गया है.

साहब, हमें पीटा और बेटे को बांध कर पीटा

पीड़ित पाना देवी ने बताया कि घर में बच्चे का कुआं पूजन कार्यक्रम चल रहा था. सोनू धक्का मुक्की करने लगा. विरोध करने गालियां दीं और खींचकर अपने घर की ओर ले जाने लगा. जब बेटा बादाम आया तो उसके साथ मारपीट कर दी. किसी तरह मां-बेटे दोनों बच्चे अपने घर के अंदर बंद हो गए. इसके बाद वह पूरे परिवार के साथ आया और घर में घुसकर मारपीट की. बेटे को बांध कर पीटा.

चुनाव को लेकर रंजिश

पीड़ित पाना देवी और बेटे बादाम ने बताया कि चुनाव को लेकर यह लोग रंजिश मान रहे हैं. इन लोगों ने चुनाव से पहले एक पार्टी को वोट देने के लिए कहा था. लेकिन, हम लोगों ने अपनी समर्थक पार्टी के पक्ष में वोट किया है. जिसको लेकर इन लोगों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क