Lucknow जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख फसलों का करें चयन

Lucknow जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख फसलों का करें चयन
 
Lucknow जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख फसलों का करें चयन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए किसान भाई फसलों का चयन करें. इससे फसलों के नुकसान की आशंका बहुत कम हो जाएगी और किसान को भरपूर उत्पादन मिलेगा. रामनगर स्थित आडिटोरियम में यह बात जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपदस्तरीय रबी गोष्ठी में कही.

किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खरीफ में फसल क्षति की अवशेष राहत राशि का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जायेगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा से बीमित कृषकों की क्षतिपूर्ति का भुगतान अतिशीघ्र कराया जायेगा. बीमित ऋणी कृषकों के सापेक्ष गैर ऋणी कृषकों के बीमित होने की संख्या केवल एक प्रतिशत ही है. कृपया अधिक से अधिक गैर ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें, जिससे क्षति के समय में क्षतिपूर्ति मिल सके. इस वर्ष खाद की निगरानी रैक प्वाइन्ट से कृषक तक की जायेगी, जिससे खाद की अवैध बिक्री न हो पाये. उन्होंने यह भी कहा कि खाद की कमी नहीं होने दी जायेगी. राज्यमंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर किसान उन्नत खेती करें. सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रखी हैं. जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं. किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए धनराशि न दें. अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र डा. मुकेश चन्द्र ने कृषकों से अनुरोध किया कि वह अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो उन्नत खेती करें. उच्छी गुणवत्ता के बीज का प्रयोग करें और मिट्टी की जांच के उपरांत ही फसलों की बुआई करें. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कृषक नियमानुसार खाद खरीदें. खाद क्रय करते समय वह अपने साथ समस्त दस्तावेज अवश्य लेकर जायें. कृषक को एक दिन में 10 से अधिक बोरी खाद नहीं दी जायेगी. यदि कोई विक्रेता ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा सुरेश टोंटे ने कहा कि कृषक सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत खेती करें. सरकार खाद की उचित व्यवस्था कराए. कालाबाजारी रोकने के लिये टीमें गठित की जाएं. किसान भी सक्रियता के साथ खाद की बिक्री पर नजर रखें. उप निदेशक कृषि वसंत दुबे ने किसानों को बीज और भूमि शोधन के परिणाम की विस्तृत जानकारी दी.

आक्रोशित किसानों से जानी समस्याएं

रबी गोष्ठी के दौरान कुछ किसान उप निदेशक कृषि वसंत दुबे से नाराज हो गए. उन्होंने उप निदेशक कृषि पर कई आरोप लगाए और कार्यक्रम स्थल पर धरना शुरू कर दिया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जिलाधिकारी ने इन किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझकर निस्तारण का आश्वासन दिया.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क