Lucknow कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, ग्रामीणों का बवाल
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बंथरा में रात कंटेनर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठे दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, भीड़ जुटती देख कंटेनर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. हंगामे की सूचना पर बंथरा, बिजनौर व मोहनलालगंज थाने की पुलिस पहुंच गई. भीड़ ने कंटेनर में आग लगाने की कोशिश की, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका.
रतौली निवासी प्लंबर रंजीत कुमार धीमान (33) रात गांव के रोहित रावत और मोहित शर्मा के साथ बाइक से घर लौट रहा था. रात आठ बजे वह भागू खेड़ा चौराहे से बिजनौर रोड पर आ रहे थे. वह बंथरा के सोहावा मोड़ पर पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे. वहीं,भागने के चक्कर में कंटेनर रंजीत को रौंदता हुआ निकल गया. लोगों ने रोहित व मोहित को अस्पताल भेजवाया. जहां रोहित को मोहनलालगंज सीएचसी रेफर कर दिया गया.
तीन थानों की पुलिस पहुंची: लोगों ने सोहावा मोड़ के पास रोड जाम कर दी. हंगामे की सूचना पर बंथरा, बिजनौर व मोहनलालगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई. ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे लोगों ने कंटेनर में आग लगाने की कोशिश भी की. पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया.
कार की टक्कर से लगने से पुजारी की जान गई
सैरपुर के छठा मील के पास रात कार की टक्कर से पैदल जा रहे पुजारी की मौत हो गई. रायबरेली के लालगंज बेहटा निवासी विनोद तिवारी (70) छठा मील चौराहे के पास बने एक शिव मंदिर में पुजारी थे. वह मंदिर में ही रहते थे. भतीजे अनुज ने बताया कि शाम को चाचा विनोद किसी काम से मंदिर से पैदल कहीं जा रहे थे. वह कुछ दूर आगे बढ़े ही थे तभी पीछे से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क