Lucknow पूर्व विधायक का जमीन पर कब्जा,कमिश्नर बोलीं-दर्ज करें केस
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के कब्जे में एक बीघा सरकारी जमीन मिली है. बिना किसी पूर्व सूचना के सदर तहसील के लोनापुर और लौलाई गांव पहुंचीं कमिश्नर रोशन जैकब ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही दो और प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकारी जमीन पर कब्जा होने के बावजूद अनदेखी करने वाले लेखपाल पर भी कार्रवाई हुई है.
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने लोनापुर और लौलाई का निरीक्षण किया. उनके पहुंचने की जानकारी पर लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारी व अफसर भी वहां आ गए . कमिश्नर ने यहां सरकारी जमीनों पर कब्जे की स्थिति देखी. यहां लोगों ने उनसे शिकायत की थी कि लोनापुर के गाटा संख्या 372, 373, 377 पर अवैध रूप से प्रॉपर्टी डीलर ने कब्जा कर लिया है. मौके पर शिकायत सही मिली. कमिश्नर ने प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा पर एफआईआर दर्ज कराने और जमीन कब्जामुक्त कराने का निर्देश दिया.
सरकारी जमीन दबाकर बना दी बाउंड्री निरीक्षण के दौरान जब कमिश्नर लौलाई गांव पहुंचीं तो यहां सरकारी जमीन का एक बीघा हिस्सा एक बाउंड्री के पीछे छिपा हुआ था. पूछताछ में राजस्व कर्मियों ने बताया कि इस सरकारी जमीन से सटी हुई जमीनें महोना से कई बार विधायक रह चुके राजेन्द्र यादव और प्रॉपर्टी डीलर रिजवान की हैं. विधायक ने बाउंड्री कराकर खेती शुरू करा दी है. यहां सरकारी गाटा संख्या 62/7, 62 पर विधायक और प्रॉपर्टी डीलर का अवैध कब्जा मिला. कमिश्नर ने इस पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया.
सदर तहसील के लेखपाल पर कार्रवाई कमिश्नर ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा न हटाने पर राजस्व लेखपाल को फटकार लगाई. कमिश्नर ने लेखपाल दिलीप बाथम पर लापरवाही और शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश एसडीएम अंकित शुक्ला को दिए. साथ ही कहा कि कार्य शैली में सुधार नहीं लाए तो इनको निलम्बित करिए.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क