Lucknow विधायक जी! आपको वोट दिया है.. अब मेरी शादी कराइए

Lucknow विधायक जी! आपको वोट दिया है.. अब मेरी शादी कराइए
 
Lucknow विधायक जी! आपको वोट दिया है.. अब मेरी शादी कराइए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आपको वोट दिया था, आप ही मेरी शादी कराइए. चरखारी के पेट्रोलपंप कर्मी ने विधायक बृजभूषण राजपूत से यह अजब-गजब मांग कर डाली. विधायक ने मुस्कुराते हुए उसकी मांग सुनी. तनखाह और खेती के बारे में पूछा. फिर कहा कि तुमने वोट दिया है तो तुम्हारी शादी मैं ही कराऊंगा. महादेव से प्रार्थना भी करूंगा कि जल्द शादी हो जाए. दोनों के वार्तालाप का यह वीडियो वायरल हो गया है. ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो किसी पेट्रोलपंप परिसर का है. वीडियो में विधायक से बात करने वाला युवक पेट्रोल पंप कर्मी रिंकू खरे है. विधायक कार में बैठे हैं और रिंकू उनसे शादी कराने की मांग कर रहा है. 44 वर्षीय रिंकू कहता है कि उसने विधायक को वोट दिया, इसलिए वही शादी की व्यवस्था करें. विधायक वेतन पूछते हैं. कितनी खेती है, यह पूछने पर युवक 13 बीघा जमीन बताता है. इस पर विधायक कहते हैं-तुम तो बड़े आदमी हो.

हमीरपुर में झुलसे दो लोगों की मौत

कन्या भोज बनाते समय सिलेंडर की पिनलॉक टूटने से गैस रिसाव के बाद लगी आग से झुलसे गृहस्वामी समेत दो की इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू में मौत हो गई. गृहस्वामी ने  और युवक ने तड़के दम तोड़ा. जबकि चार अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. दो की मौत से कस्बे में शोक की लहर फैल गई.

 सुबह कस्बे के वार्ड नंबर पांच में राजाराम प्रजापति के दरवाजे नवरात्र पर देवी प्रतिमा स्थापित की गई थी. अष्टमी की सुबह कन्या भोज की तैयारी चल रही थी. राजाराम के आंगन में खीर तैयार हो रही थी. तभी गैस सिलेंडर का पिनलॉक टूट गया, जिससे गैस रिसने लगी, पास में जल रहे चूल्हे की आग से पूरा घर धू-धूकर जलने लगा. चपेट में आकर 70 वर्षीय गृहस्वामी राजाराम, उसकी 65 वर्षीय पत्नी तिजिया समेत कुल 11 लोग झुलस गए थे. गृहस्वामी दंपति समेत 18 वर्षीय संदीप, 24 वर्षीय सुनील, 22 वर्षीय अमित कुमार, 24 वर्षीय दुर्गेश को सदर अस्पताल से कानपुर फिर केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था. यहां इलाज के दौरान  राजाराम ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद देर रात इसका शव कस्बे में लाया गया. सुबह कस्बे के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार हुआ. वहीं तड़के चार बजे सुनील की भी लखनऊ में मौत हो गई. सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति केजीएमयू पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाकर मदद का आश्वासन दिया.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क