Lucknow दुकानों में घुसकर पलटा कंटेनर, तीन ने तोड़ा दम

Lucknow दुकानों में घुसकर पलटा कंटेनर, तीन ने तोड़ा दम
 
Lucknow दुकानों में घुसकर पलटा कंटेनर, तीन ने तोड़ा दम

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  इटौंजा-कुर्सी रोड पर  रात करीब पौने 10 बजे तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर कई दुकानों में घुसकर पलट गया. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), दमकल और पुलिसकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद कंटेनर के नीचे दबे लोगों को निकाला. भीषण हादसे में 22 वर्षीय संजू, 18 वर्षीय दिनेश और शिवा की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. संजू और दिनेश चचेरे भाई थे. दिनेश की 27  को इंगेजमेंट हुई थी.

घायलों को सौ शैया संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से दो की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. उधर, हादसे के बाद कंटेनर चालक और क्लीनर भाग निकला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर में कोल्ड ड्रिंक लदी थी. वह तेज रफ्तार से कुर्सी से इटौंजा की ओर आ रहा था. इस बीच बेकाबू होकर सड़क की दूसरी पट्टी पर लगे ठेलों, मिठाई, पान, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुसकर पलट गया. कुछ लोग दुकानों के नीचे दब गए. कंटेनर की टक्कर से बिजली का खंभा भी टूट गया. हादसे से चीख पुकार और भगदड़ मच गई. इंस्पेक्टर इटौंजा मारकंडेय यादव, एडीसीपी उत्तर जितेंद्र कुमार दुबे मौके पर पहुंचे. बीकेटी और इंदिरानगर से दमकल की टीम बुलवाई गई. एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को निकाला. घायलों में पान दुकानदार नीरज चौरसिया, मुन्ना चौरसिया की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. अंडे का ठेला लगाने वाले मनीष, इलेक्ट्रानिक दुकानदार पिंटू और मिठाई दुकानदार सूरज का क्षेत्रीय अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. उधर, हादसे के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया. क्रेन की मदद से कंटेनर को उठवाया गया. यातायात सामान्य होते करीब दो घंटे लग गए.

मलबे में तो कोई खंभे से दबा

हादसे में घायल मनीष और सूरज ने बताया कि कंटेनर काफी तेज रफ्तार में था. हादसा देख कुछ लोग तो भागे पर कुछ दुकानों के मलबे और खंभे के नीचे दब गए. लोगों ने बताया कि शिवा मुसपरी गांव का रहने वाला है. वह अपने परिवारीजन के साथ घटनास्थल से कुछ दूरी पर चल रही भागवत सुनने आया था. वहीं, दिनेश और संजू महोना नगर पंचायत के ही रहने वाले हैं. दोनों खरीदारी करने के लिए खड़े थे. मनीष अपनी अंडा रोड की दुकान लगाए था.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क