Lucknow शिवम व इरशाद के खेल से लखनऊ जीता

Lucknow शिवम व इरशाद के खेल से लखनऊ जीता
 
Lucknow शिवम व इरशाद के खेल से लखनऊ जीता

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  शिवम यादव और इरशाद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ यूनिक क्रिकेट अकादमी ने तीसरी करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट लीग के मुकाबले में अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हरा दिया. सिंड्रा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में लखनऊ यूनिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 193 रन बनाये. अभिषेक जायसवाल ने 66 और सुनील भारद्वाज ने 45 रनों की पारी खेली. जवाब में अन्नपूर्णा की टीम 126 रनों के योग पर सिमट गई. सुयश ने 69 रनों की पारी खेली. लखनऊ यूनिक की ओर से इरशाद ने पांच और शिवम यादव ने चार विकेट चटकाये.

डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने पैरामाउंट क्रिकेट क्लब को 238 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्पना फाउंडेशन ने पांच विकेट खोकर 296 रन बनाये. सम्यक त्रिवेदी ने आतिशी पारी खेली. 19 चौके, चार छक्के की बदौलत उन्होंने 113 गेंदों में 170 रनों की पारी खेली. जवाब में पैरामाउंट की टीम 58 रनों के योग पर सिमट गई. चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन पहुंच गए. हरि अनंत (32 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका.

एसआरके स्पोर्ट्स क्लब ने आरबीएन ग्लोबल को हराया

सार बी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में एसआरके स्पोर्ट्स क्लब ने आरबीएन ग्लोबल क्रिकेट क्लब को 99 रनों से हरा दिया. सूर्या ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिद्धार्थ ग्लोबल क्रिकेट क्लब ने आर्यव्रत क्रिकेट अकादमी को 121 रनों से और इकाना रेंजर्स ने एनडीबीजी क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया. वहीं जानकारी के अनुसार डीडी गोसाईगंज में द क्रिएटर्स क्लब ने जेके स्पोर्ट्स क्लब को सात विकेट से हराया.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क