Madhubani कर्मियों ने डीएम से की 11माह से बकाया नहीं मिलने की शिकायत

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रशासन आपके द्वार के तहत लखनौर प्रखंड के कैथिनिया पंचायत सरकार भवन पर जन संवाद शिविर का आयोजन किया गया था. जहां लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि कैम्प के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कैम्प का निरीक्षण किया और लोगों की संख्या कम पाकर नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने बीडीओ से सवाल किया कि कुछ विभागों के काउंटर क्यों नहीं लगाए गए हैं. इसके अलावा खाद्य आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों को ऑन स्पॉट नहीं लिए जाने और आयुष्मान कार्ड बनाने के काउंटर नहीं देख उन्होंने नाराजगी जताई. अरविंद कुमार वर्मा ने स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों को दिन भर सभी विभागों के काउंटर व्यवस्थित ढंग से लगाने और लोगों की समस्याओं को सुनने और आवेदन लेकर उसकी जांच करने का निर्देश दिया. कैम्प में डीएम से मिलकर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने 11 माह से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर डीएम ने उन्हें अपना आवेदन कैम्प में देने को कहा तथा बीडीओ को इस पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया. डीएम के साथ झंझारपुर के एसडीओ कुमार गौरव भी पंहुचे थे. करीब एक घंटा यहां रुक कर डीएम न केवल कैम्प के आयोजन का जायजा लिया बल्कि कुछ लोगों से बातचीत कर पंचायत की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. डीएम ने कहा कि प्रशासन आपके द्वार के तहत हर प्रखंड के एक पंचायत में कैम्प का आयोजन किया गया है. कैम्प में आने वाली शिकायती आवेदनों पर दो दिन के भीतर जांच करने और एक सप्ताह में उसका निष्पादित करने का दिशा निर्देश दिए गए हैं. डीएम के जाने के बाद एसडीओ कैम्प में ही रुक गए और अपने सामने काउंटरों को व्यवस्थित ढंग से लगवाया. कैम्प में लखनौर के बीडीओ बिमल कुमार, सीओ रितु के अलावा एमओ मो फारुख अमान,सीडीपीओ भी मौजूद थे.
सागरपुर पंचायत में साप्ताहिक जांच
सागरपुर पंचायत में साप्ताहिक जांच में पहुंचे पंडौल बीडीओ व सीओ,सुनी ग्रामीणों की समस्या व फरियाद. साप्ताहिकी जांच में पंडौल बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ पुरुषोतम कुमार सागरपुर पंचायत के बड़ी बड़की पोखर पहुंचे. इस दौरान मध्य विद्यालय पहुंचे. स्कुल में सभी शिक्षक उपस्थित मिले जो अपने अपने वर्ग में पढाई करा रहे थे. जांच के दौरान जलनल, आवास योजना, कचड़ा प्रबंधन समेत कई योजनाओं की जाँच की गयी. साथ ही जनवितरण प्रणाली की जांच की गयी.
तथा उपभोक्ताओं को हो रही कठिनाईयों की जानकारी ली गयी. मौके पर स्थानीय ग्रामीण समेत कई लोग उपस्थित थे.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क