Madhubani बदमाश हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार

Madhubani बदमाश हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार
 
Madhubani बदमाश हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क गड़हनी के नया बाजार स्थित मिठाई दुकान पर फायरिंग मामले में वांछित कुख्यात विकास यादव सहित  अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल देसी पिस्टल,  गोली,  सिम,  किलो गांजा और  बाइक बरामद की गयी है. नों को  की सुबह गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर नहर पुल के पास भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.

घटना के समय नों किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकले थे. गिरफ्तार बदमाशों में गड़हनी थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवास विनय यादव का पुत्र विकास यादव और चरपोखरी थाने के दुलौर टोला (सेमरांव) गांव निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र भीम यादव है. इनमें विकास यादव हत्या और रंगदारी सहित कई कांडों में आरोपित रहा है. एसपी नीरज कुमार सिंह की ओर से  प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि 26  की शाम नाश्ता करने के दौरान टोकन लेने को लेकर उपजे विवाद में गड़हनी के नया बाजार स्थित गोकुल मिठाई दुकान पर अपराधियों की ओर से फायरिंग की गयी थी. इसमें दुकानदार और उनके कर्मी बाल-बाल बच गये थे. इसे लेकर विकास यादव सहित  के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद नों अपराधियों की गिरफ्तारी को एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. टीम उसी दिन से नों की धरपकड़ में जुटी थी. इस बीच  की सुबह सूचना मिली कि फायरिंग का वांछित विकास यादव अपने सहयोगी भीम यादव के साथ पोसवां से अपने गांव बड़ौरा गांव की ओर जाने वाला है. उसके पास हथियार भी है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पहरपुर नहर पुल के पास घेराबंदी कर नों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इनका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. नों पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके हैं. गांजा बरामदगी में नों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टीम में गड़हनी थाने के प्रपुअनि अर्जुन कुमार दास, जीतेंद्र कुमार साह और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे. इधर, पुलिस मुख्यालय की ओर से बिहार पुलिस के एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है.स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चला सजा दिलाने की पुलिस करेगी कोशिश

एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विकास यादव और उसके साथी भीम यादव का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.

विकास यादव के खिलाफ रंगदारी, हत्या, फायरिंग, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य केस दर्ज हैं. वह पूर्व में करीब छह बार जेल जा चुका है. जमानत पर जेल से आने के बाद रंगदारी और फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. भीम यादव भी कई बार जेल जा चुका है. वह भी कछ मामलों में चार्जशीटेड है. विकास यादव पुलिस को खुली चुनौती दे रहा था.

एसपी ने बताया कि शाम मिठाई दुकान पर फायरिंग करने के बाद विकास यादव केस उठाने के लिए भी दुकानदार पर दबाव दे रहा था. इसके लिए उसने फायरिंग की घटना के  दिन बाद दुकानदार को धमकी भी दी थी. इसे काफी गंभीरता से लिया गया है. उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने और सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क