Allahabad सड़क समेत होंगे कई काम, भेजे प्रस्ताव

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधायक निधि के दूसरी किस्त के ढाई-ढाई करोड़ रुपये विधायकों को जारी हो चुके हैं. अब माननीय डीआरडीए को विकास कार्यों के प्रस्ताव सौंप रहे हैं. सड़क समेत कई विकास कार्य होंगे.
विधायक निधि के पांच करोड़ रुपये दो किस्तों में जारी किए जाते हैं. पहली किस्त के रूप में ढाई करोड़ रुपये जुलाई 2024 के आसपास सभी विधायकों को प्राप्त हो गए थे. अब दूसरी किस्त के रूप में ढाई-ढाई करोड़ रुपये विधायक निधि के रूप में हाल ही में जारी हुए हैं. अभी तक विधायक अपने लैटर पैड पर विकास कार्यों के प्रस्ताव को डीआरडीए के पास भेजते थे मगर पहली बार व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए विधायकों से विकास कार्य से संबंधित प्रस्तावों को आनलाइन मांगा गया है. डीआरडीए के परियोजना निदेशक डीएन तिवारी ने बताया कि विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को स्वीकृत किया जा रहा है.
विधायक बलदेव औलख ने चार करोड़ के प्रस्ताव अब तक दिए हैं. इनमें अधिकतर प्रस्ताव ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के हैं.
● मिलक विधायक राजबाला सिंह ने भी चार करोड़ से अधिक प्रस्ताव भेज चुकी हैं. इनमें सड़क निर्माण, सोलर लाइटें आदि प्रमुख हैं.
● स्वार-टांडा विधायक शफीक अहमद अंसारी ने सड़क, स्ट्रीट लाइट और स्कूल आदि भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ के प्रस्ताव पास कराए हैं.
● विधायक नसीर खान अभी तक 1.23 करोड़ के 20 कार्यों की स्वीकृति करा चुके हैं. शेष निधि खर्च करने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं.
● शहर विधायक आकाश सक्सेना अभी तक 3.5 करोड़ के प्रस्ताव सौंप चुके हैं. इनमें इंटरलाकिंग के 25 और आरईडी के 34 कामों को स्वीकृति का इंतजार है.
शहीद के नाम पर बना प्याऊ ध्वस्त करने का आरोप
शहीद के नाम पर बने प्याऊ को ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने अपने पदाधिकारियों के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम सुनील कुमार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 में तहसील परिसर के पीछे दीवार से शहीद रामआसरे लाल शर्मा जो कि पुंछ के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए थे. उनको समर्पित एक शीतल जल के प्याऊ का निर्माण कराया गया था. आरोप है कि वर्तमान समय में गणतंत्र दिवस से दो पूर्व ही नगर पालिका परिषद द्वारा शहीद के नाम से बने हुए प्याऊ को ध्वस्त करके उसका मलवा तक गायब कर दिया गया. ज्ञापन देने वालों में प्रेम बहादुर गंगवार, बृजेश शर्मा, अरविन्द शर्मा, रामकुमार शर्मा रहे.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क