Alwar ट्रकों से माल चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

Alwar ट्रकों से माल चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार
 
Alwar ट्रकों से माल चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज डेस्क, भिवाड़ी की यूआईटी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट के माल को खुर्द-बुर्द करने वाले दिल्ली के मुख्य आरोपी राशिद को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश यूआईटी थाने के टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट मे शामिल है। आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।

यूआईटी थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया की प्रदीप शर्मा पुत्र नरेश कौशिक निवासी भानौत मुण्डावर ने गत वर्ष 8 जून को मामला दर्ज करवाया था कि उसने भिवाड़ी की मैसर्स जेम्स केबल इण्डस्ट्रीज कंपनी से मैसर्स भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स वेस्ट बगांल को केवल ड्रम भेजे थे।

ये केबल ड्रम टपूकड़ा की समीर रोडलाईन्स के मालिक अरसद खान से गाड़ी लगवाकर भिजवाए थे,। लेकिन अरशद और उसके ड्राइवर ने माल को बीच में ही कही बेच दिया और कंपनी को माल की फर्जी रिसीविंग लाकर दे दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इसका मास्टरमाइंड फरार चल रहा था। जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि यह बदमाश लंबे समय से इसी तरह ड्राइवरों को अपने झांसे में लेकर और उन्हें पैसों का लालच देकर माल को सस्ते दाम पर खरीदने का काम करता है। इसके खिलाफ यूपी के बुलंदशहर सहित भिवाड़ी में धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।


अलवर न्यूज डेस्क!!!