Mathura जायंट्स ने किए गर्म कपड़े वितरित

Mathura जायंट्स ने किए गर्म कपड़े वितरित
 
Mathura जायंट्स ने किए गर्म कपड़े वितरित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा मेन द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए  श्री कृष्णा मनोवैज्ञानिक संस्थान जिज्ञासा स्कूल पाली खेड़ा रोड पर जाकर जैकेट, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े कपड़ों का वितरण करने का कैंप लगाया. जिसमें गरीब, जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े एवं फल इत्यादि भेंट किये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरालाल पाठक प्रिंसिपल थे. कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य मुकेश अग्रवाल, धर्म सिंह, यदुवीर सिंह, केके जैन, विवेक नागपाल, कपिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

आकाशीय बिजली से कमरा क्षतिग्रस्त

गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित ऐतिहासिक स्थल कुसुम सरोवर पर पौराणिक मंदिर उद्धवजी की बैठक पर  को हुई बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई. इससे बैठक के ऊपरी प्राचीन कमरे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.  शाम बरसात के दौरान तेज गढ़ गढ़ाहट के साथ उद्धवजी की बैठक के ऊपरी कमरे की छत पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इससे छत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही इस दौरान बारिश में देर शाम के कारण यहां दर्शनार्थी श्रद्धालु नहीं थे. अन्यथा कोई जनहानि भी हो सकती थी. बिजली गिरने से आसपास रहने वाले लोग भारी दहशत में आ गए.

 

 

उत्कृष्ट शिक्षक हाकिम सिंह को किया सम्मानित

बलदेव के प्राथमिक विद्यालय अकोस द्वितीय में उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश पाठक ने शिक्षक हाकिम सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण कार्य से गांव का शैक्षिक व सामाजिक परिवेश बदल रहा है. इससे अभिभावक भी आकर्षित हो रहे हैं. प्रभारी प्रधान अध्यापक हरिचंद्र ने कहा कि हाकिम सिंह ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, विद्या ज्ञान, नवोदय प्रवेश परीक्षा एवं अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में चयन कराकर छात्रों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

मथुरा न्यूज़ डेस्क