Kullu चेतना विशेष स्कूल और चारू फाउंडेशन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

Kullu चेतना विशेष स्कूल और चारू फाउंडेशन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
 
Kullu चेतना विशेष स्कूल और चारू फाउंडेशन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

कुल्लू न्यूज़ डेस्क ।। नव चेतना स्पेशल स्कूल एवं सरवरी चारु फाउंडेशन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में 60 विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों की जांच की गई। बच्चों को फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी. चिकित्सक डा. प्रशांत ने बच्चों व अभिभावकों का इलाज किया.

इस दौरान निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रिया, स्कूल सचिव शेरूराम शेरहाली, शिक्षक प्रभु, सुजाता, रिया मौजूद रहे। वहीं, उजी वैली के खारोटल गांव में मेडिकल कैंप भी लगाया गया. जिसमें डॉ. शमशेर सिंह पुजारा ने 50 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज, लैब तकनीशियन बीरपाल, फार्मासिस्ट सीमा, दिनेश आदि मौजूद रहे।

हिमाचल न्यूज़ डेस्क ।।