Meerut ईओडब्ल्यू ने रजिस्ट्री दफ्तर से जुटाए दस्तावेज,पूछताछ

Meerut ईओडब्ल्यू ने रजिस्ट्री दफ्तर से जुटाए दस्तावेज,पूछताछ
 
Meerut ईओडब्ल्यू ने रजिस्ट्री दफ्तर से जुटाए दस्तावेज,पूछताछ

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जेसीपी के अधीन ईओडब्ल्यू ने  निबन्धन कार्यालय में कई दस्तावेज जुटाये. साथ ही कुछ कर्मचारियों से पूछताछ भी की. हालांकि इस बारे में कोई कुछ बोल नहीं रहा है. दावा किया जा रहा है कि जिल्द बुक से रजिस्ट्री बदलने में वहां के तत्कालीन कर्मचारियों की मिलीभगत रही है. जल्दी ही यहां के चिन्हित कर्मचारियों से पूछताछ करने के लिये नोटिस दिया जायेगा. जिल्द बुक से असली रजिस्ट्री बदल कर उसकी जगह फर्जी रजिस्ट्री रखने का खेल उजागर होने के बाद से हड़कम्प मच हुआ है. जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस मामले में जांच के लिये पूरे प्रकरण को ईओडब्ल्यू के हवाले कर दिया था. इससे पहले जेसीपी ने प्रमुख सचिव राजस्व को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने को कहा था. जांच में ही पांच और रजिस्ट्रियां फर्जी पायी गई थी. यह रजिस्ट्रियां भी जिल्द बुक में बदली गई थी. 

रजिस्ट्री बदलने में कई कर्मचारी शामिल थे

सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में यह सामने आ चुका है कि वर्ष 2001 में जिल्द बुक के अंदर असली रजिस्ट्री निकाल कर फर्जी रजिस्ट्री लगाने में कार्यालय के कुछ कर्मचारी थे. यह भी साफ हो चुका है कि कर्मचारियों की मदद से ही पूरी जिल्द बुक रजिस्ट्री दफ्तर से बाहर ले जायी गई. उसकी बाइन्डिंग खोल कर असली रजिस्ट्री हटायी गई थी. फिर फर्जी रजिस्ट्री रखकर उसे दफ्तर के अंदर पहुंचा दिया गया था. जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोमती नगर में वर्ष 2022 में दर्ज 15 मुकदमों में 14 मामलों की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है. यह सभी मुकदमे फर्जी रजिस्ट्री के है. नये सिरे से इसमें जांच शुरू हो गई है. जल्दी ही आरोपितों पर कार्रवाई की जायेगी.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क