Moradabad उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नगर आयुक्त हुए पुरस्कृत

Moradabad उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नगर आयुक्त हुए पुरस्कृत
 
Moradabad उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नगर आयुक्त हुए पुरस्कृत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   पीएम स्वनिधि योजना में मुरादाबाद नगर निगम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. शहरी कार्य मंत्रीलाय भारत सरकार की ओर से उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम विषय पर यह वार्षिक पुरस्कार घोषित किए गए.

लखनऊ में उन्हें विशाखा सभागार में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सम्मानित किया. भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत मुरादाबाद नगर निगम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परफार्मेंस रिकगनेशन ऑफ एक्सेस ऑफ फाइनेंशियल इन्क्लूशन एण्ड स्ट्रीट वेंडर इंपावरमेंट (प्रैज 2023-24) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मुरादाबाद नगर निगम को मिलना काफी अहम माना जा रहा है. लखनऊ में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम शीर्षक से प्रैज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 28 नगरीय निकायों और 15 बैंकों को पुरस्कार वितरित किए गए. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, परियोजना अधिकारी अनामिका सक्सेना ने इस पुरस्कार को लखनऊ में ग्रहण किया.

मशायख बोर्ड ने टीबी मरीजों को पोषण किट बांटी

ऑल इंडिया उलमा मशायख बोर्ड की मुरादाबाद यूनिट की ओर से टीबी के 251 मरीजों को पोषण किट बांटी गई. पंचायत भवन के सभागार में आयोजित समारोह में मशायख बोर्ड के सदस्यों ने मरीजों को पोषण किट बांटी. बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन अशरफ अशरफी, सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.एनके कुरैचिया आदि रहे.

 

वन विभाग की टीमें जिले में हुईं सक्रिय

जिले में तेंदुए की दहशत को देखते हुए वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई हैं. वन विभाग की टीमें अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए लगातार ग्रामीणों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों से तेंदुए ने ग्रामीणों को खूब परेशान किया है. डीएफओ सूरज ने बताया कि इस समय तेंदुआ पूरे जिले में विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीमें भी सक्रिय हैं.

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क