Motihari सौ बेड का मदर चाइल्ड केयर होगा तैयार, ● नए वर्ष में 40 बेड का तैयार पीकू भी हो जाएगा संचालित
बिहार न्यूज़ डेस्क स्वास्थ्य विभाग में नये वर्ष 2025 में कई परियोजनाएं पूरी होंगी. नए वर्ष में 100 बेड का मदर चाइल्ड केयर बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. एक फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. दो अन्य फ्लोर के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके बन जाने से तीन मंजिला भवन का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. एक ही छत के नीचे प्रसूता मां और नवजात बच्चों की देखभाल हो सकेगी. वहीं बिजली कनेक्शन के लिए 40 बेड का पीकू का संचालन भी अटका पड़ा है. नये वर्ष में इसके चालू हो जाने के बाद 30 दिनों से 18 वर्ष तक के बच्चों का इलाज हो सकेगा. इस भवन में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा नये वर्ष में एएनएम स्कूल का छात्रावास और स्कूल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं जिला दवा भंडार केन्द्र की भी शुरूआत होगी. इसके बन जाने से एक ही जगह पर दवाओं का स्टोर हो सकेगा.
तालाबों के सौंदर्यीकरण का उठा मुद्दा
झंझारपुर नगर परिषद भवन के सभागार में नगर परिषद की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विकासात्मक कार्यों पर चर्चा के साथ ही कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया. पिछले दिनों बुलाई गई बैठक में हुए हंगामा को देखते हुए इस बार पुलिस बलों को बुलाया गया था और पुलिस की निगरानी में बैठक की गई. मुख्य पार्षद बबिता शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.
बैठक में जहां वार्ड 11 के पार्षद विभिन्न तालाबों के सौंदर्यीकरण, तालाबों के किनारे प्रोटक्शन वॉल और सड़क मुद्दा उठाया. वहीं वार्ड 12 के पार्षद सिंघेश्वर राय ने विकासात्मक कार्य हेतु सड़क, नाला और नल जल आदि की समस्या को उठाया. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया जो सभी वार्ड पार्षदों अपने-अपने वार्डों के समस्याओं को पटल पर रखा है. सड़क, नल जल योजना, नाले की साफ सफाई समेत कचड़ा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद में जूड़े वार्ड 17 से 27 वार्डों के नलजल योजना का अभिलेख लखनौर प्रखंड से नगर परिषद को समर्पित नहीं किया गया.जिस कारण उन वार्डों के नल जल की जिम्मेवारी फिलहाल नगर परिषद की नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लखनौर बीडीओ और संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया गया है. बैठक में स्वच्छता प्रभारी दीपक कुमार, इंजिनिया दीपकराज, सिटी मैनेजर, प्रधान लिपिक रामकुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद साबिया प्रवीण, विरेन्द्र नारायण भंडारी, सुधीर राय, गंगा यादव, जगदीश पासवान, सुजीत झा, दुर्गा राय, सिंहेश्वर राय, राज कुमार मंडल, रौशन झा आदि लोग शामिल थे. सदन की कार्यवाही देखने के लिए दूसरे कमर में टीवी के जरिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. दर्शक दीर्घा में लाइव प्रसारण देखने के लिए आए लोगों ने बताया कि कार्यवाही का लाइव प्रसारण का खराब दृश्य से कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में यह समस्या को दूर किया जाएगा .
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क