Motihari पुरानी कमला का होगा जीवणोद्धार स्लुस गेट व ब्रिज भी बनाया जाएगा
बिहार न्यूज़ डेस्क खजौली के किसानों के लिए खुशखबरी.... खजौली प्रखंड के पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित करने की पहल शुरू हो गई है. अब पुरानी कमला नदी में लोग कमला का पानी देख सकते है. जो प्रखंड के सुक्की घाट टोल स्थित पश्चिमी कमला तटबंध से शुरू होकर तकरीबन 40 किमी दूरी तय कर वह जीबछ नदी में विलय होगी.
इसके लिए प्रखंड के सुक्की घाट टोल स्थित पश्चिमी कमला तटबंध पर स्लुईस गेट सहित ब्रिज का निर्माण होगा. स्लुईस गेट एवं ब्रीज का निर्माण तकरीबन चार सौ करोड़ की लागत से होगी. आगामी 12 को मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम में दौरान इसके शिलान्यास होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसकी जानकारी सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने दी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, सीओ सह प्रभारी बीडीओ डेजी सिंह, खजौली सदर-2 एसडीपीओ मनोज राम, झंझारपुर फ्लड-2 एसडीओ गुलाम गोस, पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया. सीएम आगमन को लेकर हेलीपैड स्थल को भी चिन्हित किया. स्थानीय सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित करने से एक तरफ जहां किसानों को सिचाई की सुविधा बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर कमला नदी को खेत बनाकर उपजाउ जमीन बनाने वाले किसानों के हाथ से एक बार फिर नदी के बिलय हो सकता है. मौके पर मुखिया अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामबाबू सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं कनीय अभियंता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बने अनिल रतन
घंघौर गांव निवासी पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार अनिल रतन को प्रदेश कमेटी ने जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. श्री अनिल रतन के मनोनयन पर कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर पप्पू, विजय झा, बुलन झा, विशुन झा, धर्मनाथ यादव, पूर्व प्रमुख मो. इजहारुल हक, प्रशंश झा, ध्यानी यादव आदि ने प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के प्रति अभार व्यक्त किया है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क