Motihari आधा दर्जन गाड़ियों में भिड़ंत, छह लोग जख्मी, खजुरिया से पिपराकोठी जाने वाले मार्ग में अलग-अलग जगहों पर घटी घटना

बिहार न्यूज़ डेस्क राजमार्ग 27 पर बड़हरवा पेट्रोल पंप से सरोतर पहल तक की अहले सुबह चार अलग अलग जगहों पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में भिड़ंत हो गयी. घटना कोटवा से खजुरिया जाने वाली लेन में हुई है. सभी गाड़ियों में आगे पीछे की टक्कर हुई है. इसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
इसमें पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चक थाना अंतर्गत कालिया मालदा गांव के अमजद खां (35), अली नगर के शेख उस्तब (65) ,जमालपुर के मो. बहसेक (52), मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत जगदीश पुर के गुड्डू कुमार (30) और यूपी के अयोध्या के नागेश कुमार(23) शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है सभी गाड़ियां घने कोहरे में पिपराकोठी की ओर अपनी मार्ग से जा रही थी. उसी दौरान बड़हरवा पेट्रोल पंप से सरोतर पहल तक तीन किलोमीटर के बीच चार अलग- अलग जगहों पर करीब दस गाड़ियों में भिड़ंत हो गयी. जिसमें बस, ट्रक व एम्बुलेंस शामिल हैं. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा उनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं. वही स्थानीय पुलिस में एनएचआई के क्रेन की मदद से सड़क पर भिड़ी वाहनों को हटवा कर मार्ग पर आवागमन शुरू कराया. इघर बता दें की इस घटना के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसको कारण सड़क पर जाम लग गया. इससे लोगों को परेशानी हुई. प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार में बताया कि घटना घने कोहरे के कारण हुई है. जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है.
सुगौली : ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
सुगौली मोतिहारी रेलखंड पर प्रखंड के उत्तरी सु़गांव पंचायत के सरहरी रेल गुमटी से पूरब पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया. जिनकी किसी ट्रेन से गिरने से मौत होना प्रतीत होता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा. मृतक सफेद कुर्ता व अंदर ब्लू रंग का इनर पहने है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद रखा जाएगा.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क