Munger क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Munger क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
 
Munger क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बिहार न्यूज़ डेस्क चौधरी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विषहरी नेहरू युवा क्लब कल्याणपुर के मैदान में रविवार को आयोजित किया गया. निदेशक मनीष कुमार ज्ञानी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक रवि राजन राजा ने किया. मौके पर नितेश कुमार, रवि कुमार, रूपेश कुमार, हनुमान यादव, जितेश यादव, जितेंद्र तांती, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.

दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, तीन जख्मी

पढ़भाड़ा गांव में मकान बनाने के लिए दीवार देने में उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी विनोद झा उनके पुत्र नीरज झा, निरंजन झा हैं. निरंजन झा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. नीरज झा अपने पिता विनोद झा के साथ तारापुर थाना पहुंचकर अपने पड़ोसी सोनू झा, भानु झा, पिंकी देवी एवं अन्य पर धारदार हथियार से वारकर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

सड़क अतिक्रमित कर हो रहा गृह निर्माण कार्य

नगर क्षेत्र के मुख्य बाज़ार में सड़कों पर अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर सब्जी, ठेला और फुटकर दुकानों के अतिक्रमण के साथ गली और मोहल्ले की सड़क पर भी अतिक्रमण का दायरा बढ़ने के कारण सड़क की शक्ल छोटी होती जा रही है. वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी आ रही है.साहू टोला, रौशन नगर, कन्हैया टोला सहित अन्य मोहल्ले में सड़क का दायरा सिमटता जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई मोहल्ले में सरकारी भूमि पर बनी सड़क पर अतिक्रमण कर गृह निर्माण कराए जाने की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क