Nalanda 6 सीआई, 14 थानेदार और 3 ओपीध्यक्ष जिले से बाहर

Nalanda 6 सीआई, 14 थानेदार और 3 ओपीध्यक्ष जिले से बाहर
 
Nalanda 6 सीआई, 14 थानेदार और 3 ओपीध्यक्ष जिले से बाहर

बिहार न्यूज़ डेस्क तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे की अध्यक्षता में बीते 13  को हुई स्थानांतरण बोर्ड की मीटिंग के निर्णय को लागू कर दिया गया है. रेंज में क्षेत्र अवधि पूरा कर चुके 77 इंस्पेक्टर के स्थानांतरण कर दिया गया है. 43 सब इंस्पेक्टर के जिला स्थानांतरण का भी आदेश जारी किया है. 24 घंटे के अंदर सभी को जिले से विरमण कर देने का आदेश दिया गया है, जिसके आधार पर रविवार की रात जिले से विरमित कर दिया गया. इस आदेश के बाद अब मुजफ्फरपुर जिले के छह सीआई, 14 थानेदार और तीन ओपी अध्यक्ष जिले से बाहर हो गए हैं.

जिले में आने वाले सब इंस्पेक्टर :

शिवहर से विश्वनाथ सिंह, उमाशंकर सिंह, एहरार खां, संतोष कुमार, जितेंद्र महतो, सुरंजन प्रसाद सिंह और वैशाली से रामकृष्ण परमहंस को मुजफ्फरपुर जिला भेजा जाएगा.

आएंगे ये इंस्पेक्टर:

शिवहर से आशुतोष कुमार, अरविंद कुमार सिंह व सैफ अहमद खां, वैशाली से अस्मित कुमार, शुभनारायण प्रसाद यादव, एजाज आलम, संतोष कुमार सिंह, राजन कुमार पांडेय व सुधाकर पांडेय, सीतामढ़ी से प्रमोद कुमार, रेखा सिन्हा, गौतम कुमार तिवारी, शशिभूषण सिंह, दयाशंकर प्रसाद, सुबोध कुमार मिश्रा, जनमेजय राय, अजय कुमार, राम विनय पासवान, प्रवीण कुमार, रामइकबाल प्रसाद, देवेंद्र कुमार व सुभाष मुखिया.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क