Gopalganj वजीरगंज में बस की टक्कर से नवादा के युवक की मौत

Gopalganj वजीरगंज में बस की टक्कर से नवादा के युवक की मौत
 
Gopalganj वजीरगंज में बस की टक्कर से नवादा के युवक की मौत

बिहार न्यूज़ डेस्क राजगीर एनएच 82 पर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनावां में  शाम एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी दी. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नवादा जिला के हिसुआ थाना अंतर्गत हादसा निवासी 53 वर्षीय अजय पांडेय के रूप में हुई है. उनके परिजन मीरगंज निवासी कारू पांडेय ने बताया कि वे एक साधारण किसान थे और उनकी चार बेटियां सहित एक पुत्र दीपक पांडेय है. वे पूजा-पाठ व किसानी से अपना घर चला रहे थे.  वे किसी काम से गया गये थे और लौटने के क्रम में बस ने ठोकर मार दी.

घटना के बाद वजीरगंज थाना क्षेत्र का जायजा लेने निकले वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. उसके बाद पहुंचे थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने शव को कब्जे में लेते हुए सड़क पर लगे भीड़ को हटाया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल बस को पुलिस ने बरामद कर लिया है, वहीं चालक फरार होने में कामयाब हो गया, पीड़ित के परिजन द्वारा बयान रिकार्ड कर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में लगने वाली टक्कर के समय जोरदार आवाज हुई, जिससे बस के आगे का शीशा टूट गया. वहीं बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. मृतक के हाथ पैर तो टूटे ही सिर में हेलमेट रहने के बावजूद चेहरे पर चोट लगने की वजह से रक्तस्राव हुआ और उसकी मौत हो गई.

गुरुआ में कार ने ऑटो में मारा धक्का चालक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

गुरुआ दरियापुर सड़क में  बैजू बिगहा मोड़ के पास एक कार ने ऑटो में धक्का मार दिया. धक्का लगने से ऑटो चालक घायल हो गया. घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए सीएचसी गुरुआ में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुआ बस पड़ाव का फल दुकानदार अनिल कुमार अपने ऑटो में डाभ लोड कर गया से गुरुआ आ रहा था. इसी बीच बैजू बिगहा मोड़ के पास पीछे से आ रही एक कार ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से ऑटो पलटी खा गई. इस दुर्घटना में दुकानदार घायल हो गया.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क