Gopalganj मिर्जा गालिब को समझने और पढ़ने की जरूरत: डॉ. शरफ
बिहार न्यूज़ डेस्क उर्दू और फारसी के मशहूर शायर मिर्ज़ा ़गालिब की 227वीं जयंती का आयोजन की शाम बंगाली लाइन, हथुआ में किया गया. डॉ. शर्फुद्दिन शरफ ने मिर्ज़ा ़गालिब से जुड़े कई किस्से सुनाए. कहा कि कहीं न कहीं ये गालिब की ही देन है कि हम यहां शायरी कर रहे हैं. शायर अ़फरोज़ आलम ने कहा कि गालिब बहुत बड़े शायर थे.
हमें उनको पढ़ने और समझने की ज़रूरत है. इस अवसर पर अफरोज आलम ने ़गालिब के शेर पढ़े. अपनी ़गज़लें सुनाईं कि ‘वक्त की नब्ज़ पे अंगुश्त रखी हो जैसे एक साहिर ने कोई बात कही हो जैसे,उसकी आंखों की तऱफ देखा तो एहसास हुआ.राख की तह में कोई आग दबी हो जैसे’ पटना से आए शायर समीर परिमल ने सुनाया कि ‘बहुत हो चुकी ़खुद से वादा ़िखला़फी निभाने, हम अपनी ़कसम चल पड़े हैं,गज़ल में है वो बे़करारी का आलम कि पत्थर के सारे सनम चल पड़े हैं’ व डॉ. नीलम श्रीवास्तव ने सुनाया कि ‘पूनम का है चांद गगन में चांदनी जैसी रात नहीं बांट सकें ़गम एक दूजे के दिल में वो जज़्बात नहीं’. कार्यक्रम का संचालन किया डॉ. शरफ ने तथा बिंदेश्वरी प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में ज्योति किरण, बिंदेश्वरी प्रसाद, नागेंद्र तिवारी, राजेश कुमार आदि थे.
प्यारेपुर की शिक्षिका हुई चयनमुक्त
जिले के बैकुंठपुर प्रखंड की एक शिक्षिका को शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अभाव में चयन मुक्त कर दिया गया है. बैकुंठपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय प्यारेपुर की शिक्षिका संतोषी कुमारी का बीपीएससी के तहत विद्यालय अध्यापक कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा के आधार पर वर्ष 2023 में चयन किया गया था.
शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ की उक्त शिक्षिका का चयन शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के तहत हुआ है. बीते 20 जून को उक्त मामले को लेकर शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. लेकिन, जानकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया .इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संतोषी कुमारी को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है.
मिड डे मील के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार एवं गोपालगंज प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा शिक्षिका के विरुद्ध लगाया गए आरोपों की जांच की गई तो सत्य पाया गया. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संतोषी कुमारी को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है.
गोपालगंज न्यूज़ डेस्क