उदयपुर जिले में तहसीलदार सेवा के नव चयनित अधिकारियों का आदिवासी समाज ने किया सम्मान

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2021 में चयनित आदिवासी समाज के उदयपुर एवं बांसवाड़ा संभाग के नवचयनित तहसीलदारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.....
 
उदयपुर जिले में तहसीलदार सेवा के नव चयनित अधिकारियों का आदिवासी समाज ने किया सम्मान
उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2021 में चयनित आदिवासी समाज के उदयपुर एवं बांसवाड़ा संभाग के नवचयनित तहसीलदारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मावली उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर एवं छोटी सादड़ी उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीना ने शिरकत की।

समारोह में राजस्थान तहसीलदार सेवा में चयनित जनजाति वर्ग के मानसी डिंडोर, ऋचा डामोर, प्रवीण मीना, राजेश मीना, नारायण मीना, अभिषेक दरंगा, रमेश मीना, श्याम लाल, जसकिरण हुवोर को प्रशस्ति पत्र, साफा एवं उपरना देकर सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन आरटीएस बैच 25, 27, 28, 29, 30 द्वारा नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम में मावली तहसीलदार डाॅ. रमेश वडेरा, कपासन के तहसीलदार जगदीश बामनिया, छोटी सादड़ी के तहसीलदार संजय चरपोटा, रावतभाटा के तहसीलदार विवेक गरासिया, नयागांव के तहसीलदार राजकुमार सारेल, चिखली के तहसीलदार सुंदर कटारा, साबला के तहसीलदार नारायण डामोर भी शामिल हुए। नवचयनित अधिकारियों के लिए संवेदनशीलता के साथ समाज एवं राष्ट्र की सेवा में कैसे योगदान दिया जाए इस पर चर्चा एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।