Siwan वकील को गोली मारने वाले अपराधियों का सुराग नहीं
बिहार न्यूज़ डेस्क वकील को गोली मार जख्मी करने के मामले में आरोपियों की धड़- पकड़ के लिए पुलिस सम्भावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. लेकिन, अबतक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की एक टीम जख्मी वकील का बयान लेने के लिए पटना रवाना हो चुकी है.
पुलिस को वकील के बयान से अपराधियों तक पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, पुलिस सीवान-महाराजगंज मुख्य मार्ग के किनारे लगे कई सीसीटीवी कैमरों को चिन्हित कर फुटेज खंगालने की कवायद में जुटी है.
बता दें कि की देर शाम चौमुखा गांव के समीप बाइक सवार अपराधी महाराजगंज थाने के देवरिया गांव निवासी वकील खुर्शीद अंसारी को गोली मारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ज़ख्मी वकील को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने वकील की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, वकील खुर्शीद अंसारी अपने जूनियर वकील के साथ बाइक पर सवार होकर की देर शाम अपने घर जा रहे थे. इसी बीच चौमुखा गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर बिना कुछ बोले वकील को गोली मार दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी महाराजगंज की तरफ भाग गए. घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है.
हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने की रात करीब 9.30 बजे कोल्हुआ पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवको को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के मुड़ा रामाछपरा निवासी शंकर यादव के पुत्र फुलेना यादव व सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर उत्तर टोला निवासी अलगू साह के पुत्र सुधन साह के रूप में की गई हैं.
इस संबंध में एसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी देते हुए महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि दरौंदा थाने में की रात विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार दो युवक भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पड़कर उनकी तलाशी ली. उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी बंदूक, एक 12 बोर की गोली, एक 315 बोरकी गोली, एक चाकू वह मोटरसाइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार अपराधियों में फुलेना यादव असांव थाना कांड संख्या 65/18 में नामजद है. जबकि सुधन साह पर असांव थाना कांड संख्या 65/18 व सिसवन थाना कांड संख्या 118/22 में नामजद हैं. इस दौरान थाना थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, एसआई प्रिया पंडित उपस्थित थे.
सिवान न्यूज़ डेस्क