Patna स्टेशन गोलंबर होगा छोटा, गोरिया टोली के पास बनेगा पैदल पार पथ
बिहार न्यूज़ डेस्क पटना जंक्शन के आसपास जाम की समस्या से निपटने के लिए दो बड़ी पहल की जाएगी. स्टेशन गोलंबर (नेहरू गोलंबर) को छोटा किया जाएगा. साथ ही उसके आसपास अवैध रूप से चल रहे स्टैंड हटाए जाएंगे. गोरिया टोली के सामने ओवर ब्रिज के पिलर नंबर-13 और 14 के बीच पैदल पार पथ बनेगा
स्टेशन रोड में जाम की समस्या के निदान के लिए निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि स्टेशन गोलंबर को छोटा करने और गोरिया टोली के सामने पैदल पार पथ बनाने को लेकर पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा जाएगा. निरीक्षण के दौरान निगम के पदाधिकारियों, अभियंताओं और पथ निर्माण विभाग के अफसर भी मौजूद थे. वे स्टेशन रोड इलाके में कई जगह गए. इस दौरान जाम की समस्या से निजात के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. स्टेशन रोड, नेहरू गोलम्बर का निरीक्षण करने के बाद आसपास के इलाके में बन अवैध स्टैंड को हटाने का उन्होंने निर्देश दिया. स्टेशन गोलंबर को छोटा करने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि गोलंबर को छोटा करने का प्रस्वात पथ निर्माण विभाग को भेजा जाएगा.
नगर आयुक्त ने स्थानीय पार्षद को आश्वासन देते हुए कहा कि आवागमन को सुगम करने के लिए स्टेशन रोड स्थित ओवर ब्रिज के पिलर नम्बर-13 और 14 के पास पैदल पार पथ बनवाया जाएगा. उन्होंने पिलर नम्बर-13 पास रखे कंटेनर को भी हटाने का निर्देश नगर निगम के कार्यपालक अभियंता को दिया. कार्यपालक पदाधिकारी, जिला प्रशासन के दंडाधिकारी, नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी को स्टेशन रोड और आसपास के इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कारवाई करने को कहा.
इस दौरान स्थानीय पार्षद विनय कुमार पप्पू ने नगर आयुक्त को वहां की समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर ठेला वालों और वेंडरों का कब्जा है. चिरैयाटांड़ पुल से नेहरू गोलम्बर तक जगह-जगह ऑटो, ई-रिक्शा वालों ने स्टैंड बना लिया है. लोगों का पैदल चलना भी दूभर है. गोरियाटोली, जमाल रोड, स्टेशन रोड के निवासी और दुकानदार इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं.
पटना न्यूज़ डेस्क