Patna गर्दनीबाग में आरपीएफ जवान की पत्नी से सरेआम चेन झपटी

Patna गर्दनीबाग में आरपीएफ जवान की पत्नी से सरेआम चेन झपटी
 
Patna गर्दनीबाग में आरपीएफ जवान की पत्नी से सरेआम चेन झपटी

बिहार न्यूज़ डेस्क आरपीएफ जवान की पत्नी से अपराधियों ने चेन झपट ली फिर धक्का देकर उन्हें गिरा दिया. यह घटना गर्दनीबाग थानांतर्गत कच्ची तालाब के समीप स्थित साईं मंदिर के पास  की रात नौ बजे हुई.

दारोगा विमलेश की बहन जिउतिया के लिए पूजा सामग्री खरीदने के बाद वापस गर्दनीबाग रोड नंबर 4डी, चटर्जी लेन अपने मायके लौट रही थी. इसी बीच पहले से ही पीछा कर रहे बाइक सवार दो अपराधी वहां आ धमके. अपराधियों ने श्वेता कुमारी के गले से चेन झपटी. फिर जैसे ही उन्होंने विरोध करने की कोशिश की, उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद अपराधी बाइक से ही फरार हो गये. श्वेता का ससुराल जहानाबाद जिले के पारस बिगहा थाना इलाके के फत्तेपुर गांव में है. उनके पति नीतीश कुमार आरपीएफ में जवान हैं. इस वारदात के बाद महिला ने बिहार पुलिस में तैनात अपने दारोगा भाई विमलेश कुमार को खबर दी. चेन झपटमारी सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे. फिर सभी थाने गये जहां केस दर्ज करवाया गया.

चेन की कीमत 1.60 लाख रुपये बतायी जा रही है.

सीसीटीवी कैमरे में दिखी झपटमारों की तस्वीर

इधर, तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब घटनास्थल व उसके आसपास के कैमरों की पड़ताल की तो झपटमारों की तस्वीर उसमें कैद मिली. जिस रास्ते से अपराधी भागे हैं वहां लगे कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है.

 

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर से 1.25 करोड़ की साइबर ठगी कर ली गई. शास्त्रत्त्ीनगर थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी को एक नामी कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर उन्हें अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने को कहा गया. लालच में धीरे-धीरे मोटी रकम निवेश कर दी.

ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया. साइबर थाने की पुलिस दो मोबाइल नंबर धारकों की जांच कर रही है. मुनाफा के चक्कर में गंवाए लाख रुपए नालंदा निवासी सुहानी को साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा का लालच देकर ठगी कर ली. उनसे 1.19 लाख रुपये ठग लिये गये. वहीं शास्त्रत्त्ीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर ठगों ने मैसेज भेजा. झांसा दिया गया कि प्रोडेक्ट खरीदने से एक महीने में तीन गुना मुनाफा मिलेगा.उनसे दो लाख रुपये की ठगी की गई. अगमकुआं के रहने वाले युवक के फोन पर लिंक भेज उनके दो बैंक खातों से 4.10 लाख उड़ा लिये गये. दीघा के युवक के दो बैंक खाता से 9.10 लाख ट्रांसफर कर दिया.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क