Patna विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

Patna विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
 
Patna विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पंचायत के वार्ड नंबर 12 सिसवा नुनियावा टोला गांव में  को संदिग्ध स्थिति में  विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतका उक्त गांव निवासी मुकेश महतो की पत्नी रीना देवी (26) बताई जाती है.

बेटी की मौत की खबर पर पहुंचे मृतका के मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के महामदा धर्मपुर गांव निवासी लालबाबू महतो की पुत्री रीना का विवाह सिसवा नुनियावा टोला निवासी महेन्द्र महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो से 7 वर्ष पूर्व हुआ था.जिसके बाद  बच्चे भी हुये.मृतका की मां रिंकू देवी,मामा राजकुमार महतो,रामेश्वर महतो आदि के अनुसार दहेज के कारण ससुराल वालो ने  की रात्रि रीना देवी के साथ मारपीट कर फंदे से लटका दिया गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

बीस लाख के सौ सेलफोन बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोये व चोरी गये सौ सेलफोन बरामद किया गया. बरामद सेलफोन की कीमत बीस लाख पचपन हजार रुपये आंकी गयी है. बरामद सेलफान के वास्तवकि मालिक को चिन्हित कर एसपी कार्यालय में  को वितरण किया गया. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत नौ चरणों में नौ सौ चोरी व खोये सेलफोन बरामद किया जा चुका है. जिसकी कुल कीमत  करोड़ चौरासी लाख पनचानबे हजार रुपये आंकी गयी है.

गुड़िया देवी निर्विरोध उप मुखिया बनी

रामगढ़वा प्रखंड में हुए उप चुनाव में गुड़िया देवी जैतापुर पंचायत की र्निविरोध उप मुखिया निर्वाचित हुई.  को प्रखंड कार्यालय के सभागार में इसके लिए चुनाव कार्य संपन्न हुआ.जिसमें वार्ड संख्या 5 की सदस्य गुड़िया देवी उप मुखिया निर्वाचित हुई हैं.जैतापुर पंचायत में 17 में 9 वार्ड सदस्यों उमा देवी, नैना देवी , गुड़िया देवी , अनिल राम, हाशिम शाह, असलम खलीफा , रोशनी देवी, शाइस्ता परवीन , किशोरी यादव व अनिल कुमार झा ने भाग लिया.

एसं

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क