Pratapgarh Uttrapradesh ट्रक की टक्कर से कार सवार सात श्रद्धालु जख्मी

Pratapgarh Uttrapradesh ट्रक की टक्कर से कार सवार सात श्रद्धालु जख्मी
 
Pratapgarh Uttrapradesh ट्रक की टक्कर से कार सवार सात श्रद्धालु जख्मी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   महाकुम्भ से कार से अयोध्या जा रहे बिहार के सात श्रद्धालु रात रानीगंज में ट्रक की टक्कर से घायल हो गए. सभी को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां से दो को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बिहार के नेवादा निवासी रंजन ठाकुर अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ कार से महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए आए थे. रात वह महाकुम्भ से अयोध्या जा रहे थे. प्रयागराज से मुंगरा बादशाहपुर होते हुए रात करीब 1145 बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रानीगंज बाजार में पहुंचे थे कि सामने से आए ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. इसमें कार सवार रंजन, 32 वर्षीय निशा कुमारी, 40 वर्षीय नेहा, 50 वर्षीय पार्वती, 33 वर्षीय अभय कुमार, झारखंड की 50 वर्षीय रेखा देवी और 55 वर्षीय नीरज कुमार घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी पहुंचे और सभी को रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए. वहां से पार्वती और नेहा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ट्रक और कार कब्जे में ले लिया. एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह ने बताया कि रात में सामने से ट्रक की टक्कर से बिहार निवासी कार सवार लोग घायल हुए हैं. सभी की हालत सामान्य है. दो को ज्यादा चोटें आईं थी, उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने जाना हाल रानीगंज कस्बे में ट्रक की टक्कर से घायल बिहार के श्रद्धालुओं का हाल जानने नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता ट्रामा सेंटर पहुंचीं. उन्होंने घायलों की दवा, खाने, पानी की व्यवस्था की. मेडिकल कॉलेज रेफर दोनों महिलाओं के लिए भी भोजन और दवा का इंतजाम कराया.

 

करंट से संविदा लाइनमैन झुलसा

एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. कंधई थाना क्षेत्र के लौवार निवासी 35 वर्षीय गोविंद पाल संविदा लाइनमैन है.  पट्टी थाना क्षेत्र के सिसौरा गांव में फ्यूज बांधने गया था. इसी बीच अचानक आपूर्ति चालू हो गई. इससे वह करंट की चपेट में आ गया. वह विद्युत खंभे से गिर गया. मौके पर पहुंचे जेई विद्युत जयराज राजपूत उसे सीएचसी लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी जब अन्य लाइनमैन को हुई तो जहां विभागीय कर्मचारियों के साथ ही एसडीओ एसबी प्रसाद भी सीएचसी पहुंचे. लाइनमैन का हाल-चाल जाना. इलाज के दौरान संविदा लाइनमैन की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क