Pratapgarh Uttrapradesh मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने में बेल्हा अव्वल

Pratapgarh Uttrapradesh मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने में बेल्हा अव्वल
 
Pratapgarh Uttrapradesh मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने में बेल्हा अव्वल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मनरेगा के तहत जॉबकार्ड धारकों को 100 दिन का काम मुहैया कराने में बेल्हा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के कुल 16769 जॉबकार्ड धारकों को 100 दिन रोजगार मुहैया कराया गया है. शासन से जारी सूची में जिले को पहला स्थान मिलने पर उच्चाधिकारियों की ओर से सीडीओ और डीसी मनरेगा को बधाई दी गई है.

रोजी-रोटी के फेर में गांवों से मजदूरों का बड़े शहरों में पलायन रोकने के लिए शासन ने मनरेगा की शुरुआत की थी. इसके तहत हर ऐसे व्यक्ति को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जो रोजगार की मांग कर रहा हो. शासन की ओर से अधिक से अधिक जॉबकार्ड धारक को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है. इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में लगातार प्रयास किए जाते हैं और शासन स्तर से इसकी मॉनीटरिंग कर दिशा निर्देश दिए जाते हैं. बेल्हा में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा और डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर के संयुक्त प्रयास से अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास किया गया. जिले में कुल जॉबकार्ड धारकों की संख्या 229543 है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसमें से 16769 जॉबकार्ड धारकों ने 100 दिन काम किया है. इसमें सर्वाधिक मजदूरों का काम देने वाले विकास खंड बिहार के कुल 1977 मजदूर शामिल हैं.

किस विकास खंड में कितने मजदूरों को 100 दिन का रोजगार

आसपुर देवसरा में 1741, बाबा बेलखरनाथ धाम में 1146, बाबागंज में 1187, बिहार में 1977, गौरा में 620, कालाकांकर में 704, कुंडा में 1548, लक्ष्मणपुर में 977, लालगंज में 510, मंगरौरा में 935, मानधाता में 1339, पट्टी में 636, सदर में 531, रामपुर संग्रामगढ़ में 852, संडवा चन्द्रिका में 883, सांगीपुर में 683 और शिवगढ़ में 505 जॉबकार्ड धारकों ने 100 दिन काम किया है.

जिले के 16769 मजदूरों को अब तक 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने में सफलता मिली है. यह प्रदेश के अन्य जिलों के सापेक्ष सर्वाधिक है. शासन ने 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने में जिले को पहला स्थान दिया है. इसके लिए मनरेगा की पूरी टीम बधाई की पात्र है. डॉ. दिव्या मिश्रा, सीडीओ

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क