Pratapgarh फिरोज गांधी और कुरील भी रहे बेल्हा के सांसद

Pratapgarh फिरोज गांधी और कुरील भी रहे बेल्हा के सांसद
 
Pratapgarh फिरोज गांधी और कुरील भी रहे बेल्हा के सांसद

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   देश की आजादी के बाद 1951 में हुए पहले आम चुनाव में जिले में संसदीय दो सीटें थीं. पहली थी प्रतापगढ़ वेस्ट कम रायबरेली ईस्ट और दूसरी थी प्रतापगढ़ ईस्ट. जिले के मतदाताओं के साथ ही रायबरेली के लोगों ने भी यहां के सांसद का चुनाव किया था.

प्रतापगढ़ वेस्ट कम रायबरेली ईस्ट से फिरोज गांधी और वैजनाथ कुरील सांसद चुने गए थे. इस सीट से सर्वाधिक मत पाने वाले दो प्रत्याशी सांसद निर्वाचित हुए थे. दोनों ही कांग्रेस से थे. वहीं, प्रतापगढ़ ईस्ट से मुनीश्वर दत्त उपाध्याय चुनाव जीते थे. दो सांसद चुने जाने की व्यवस्था 1957 के दूसरे चुनाव तक चली. इसके बाद लोकसभा की सीटें बढ़ाकर आरक्षित किया गया था. 1951 के चुनाव में प्रतापगढ़ ईस्ट से पांच और प्रतापगढ़ वेस्ट कम रायबरेली ईस्ट से सात प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस में अनुसूचित जाति के वैजनाथ कुरील उस समय बड़ा चेहरा बनकर उभरे थे.

पहले चुनाव के कुछ रोचक तथ्य

● पहले चुनाव में उत्तर प्रदेश में 69 संसदीय सीट थी. इसमें 17 सीट पर दो सांसद चुने गए थे.

● उत्तर प्रदेश के 3.17 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में लगभग 1.70 करोड़ ने मतदान किया था.

● प्रदेश की 69 सीटों के लिए 575 ने नामांकन किया. 199 ने नामांकन पत्र वापस लिया. 12 नामांकन खारिज हुए.

● सभी 69 सीट पर 364 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. इनमें 176 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी.

● पहले लोकसभा चुनाव में 14 राष्ट्रीय, 39 प्रांतीय दल ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे.

प्रतापगढ़ वेस्ट कम रायबरेली ईस्ट

प्रत्याशी दल मिले वोट

1 फिरोज गांधी कांग्रेस 158569

2 वैजनाथ कुरील कांग्रेस 139485

3 नंदराम गुप्ता एसपी 44791

4 रमेश कुमार बीजेएस 438

5 जमुना प्रसाद आरआरपी 393

6 फतेह बहादुर सिंह आईएनडी 103

7 गुरुदयाल दास एसपी 472

कुल मतदाता 696634, पड़े वोट 481173, प्रतिशत 34.51

प्रतापगढ़ ईस्ट

प्रत्याशी दल मिले वोट

1 मुनीश्वर दत्त उपाध्याय कांग्रेस 77668

2 पशुपति प्रताप सिंह बीजेएस 518

3 श्याम सुंदर आईएनडी 12145

4 चंदिका सिंह करुणेश एसपी 59

5 कृष्णचंद पुरी केएमपीपी 50

कुल मतदाता 362654, पड़े वोट 121, प्रतिशत 33.64

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क