Pratapgarh Uttrapradesh पलंग के नीचे आग जलाकर सोए व्यक्ति की जलकर मौत

Pratapgarh Uttrapradesh पलंग के नीचे आग जलाकर सोए व्यक्ति की जलकर मौत
 
Pratapgarh Uttrapradesh पलंग के नीचे आग जलाकर सोए व्यक्ति की जलकर मौत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम का पूरा गांव निवासी एक व्यक्ति की रात पलंग के नीचे जलाई गई आग से गंभीर रूप से जल गया. आननफानन में उसे मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दर्दनाक घटना के बाद से परिवार वालों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं.

निजाम का पूरा निवासी 47 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र स्व. चतुरा किसान थे. की रात ठंड से बचने के लिए उन्होंने पलंग के नीचे आग जलाई थी. इसे बुझाए बिना ही सो गए. थोड़ी देर बाद आग बिस्तर तक पहुंचकर विकराल हो गई. पलंग पर सोए नरेश कुमार लपटों में घिर गए. चीख पुकार सुन पहुंचे परिजनों व पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया. गंभीर रूप से झुलसे नरेश को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना से दिवंगत की पत्नी सुनीता, दोनों बेटे उमेश और राजू की रो-रोकर हालत खराब है. कड़ा धाम इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

अखाड़े की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

मंझनपुर तहसील के जुगराजपुर गांव के एक व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अखाड़े की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

जुगराजपुर निवासी बबलू शुक्ला पुत्र शीतला प्रसाद ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर गांव के दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. बबलू शुक्ला ने बताया कि गांव में अखाड़े के नाम पर जमीन है. यह जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. अखाड़े के लिए ही इसको सुरक्षित किया गया था, लेकिन गांव के दबंगों ने इस पर कब्जा कर लिया है. साथ ही इस पर उन्होंने निर्माण भी कर लिया है. शिकायत करने पर अब उसको धमकी दी जा रही है. डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क