Pratapgarh Uttrapradesh पुलिस मुठभेड़ में कार लूट का आरोपी गोली लगने से घायल

Pratapgarh Uttrapradesh पुलिस मुठभेड़ में कार लूट का आरोपी गोली लगने से घायल
 
Pratapgarh Uttrapradesh पुलिस मुठभेड़ में कार लूट का आरोपी गोली लगने से घायल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   रात एजेंसी जा रही कार लूटने का आरोपित  रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. सीएससी में उसका इलाज कराया जा रहा है.

लखनऊ के सीतापुर रोड निवासी निखिल यादव 23 दिसंबर की रात प्रयागराज से कंपनी की कार लेकर लखनऊ जा रहा था. कुंडा कोतवाली इलाके में टोल प्लाजा पार करने के बाद उसने दो लोगों को लिफ्ट दे दिया. आरोप है कि दोनों युवकों ने तमंचा सटाकर उसे कार लूट ली. लुटेरे उसे कुंडा कोतवाली के लेहदरी पुल के पास धक्का देकर गिरा दिए और भाग निकले. आरोपितों की तलाश में जुटे कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह और स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से आरोपित को चिन्हित कर लिया था. स्वाट टीम के साथ कोतवाल  रात इलाके के शेखपुर गांव के पास मौजूद थे. इस दौरान वहां पहुंचे दो युवक पुलिस के रोकने पर भागने लगे. पीछा करने पर पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक आरोपित घायल हो गया. जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़ा गया आरोपित प्रयागराज में नवाबगंज के स्टेशन रोड करबला निवासी मोहम्मद तालिब बताया गया. पुलिस ने घायल को सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया. कार भी बरामद कर ली गई.

 

पेड़ से टकराई पुलिस की जीप

हथिगवां थाना क्षेत्र में हाईवे पर बलेनो कार से किसी अपराधी के निकलने की खबर पर घेराबंदी के लिए दरोगा राम कृष्ण वर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम  शाम थाने से रवाना हुई. कैमा मोड़ के पास पहुंचते ही बरसात के कारण फिसलन होने से पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इंस्पेक्टर नन्दलाल सिंह का कहना है कि दरोगा राम कृष्ण वर्मा को हल्की चोटे आई हैं. गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क