Nainital में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पंचास्थानी कार्यालय की ओर से तैयारियां शुरू
Nainital में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पंचास्थानी कार्यालय की ओर से तैयारियां शुरू
Oct 1, 2024, 15:41 IST
नैनीताल न्यूज़ डेस्क।। जिला प्रशासन और पंचस्थान कार्यालय ने नीताल जिले में आगामी नागरिक चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने नोडल व प्रभारी अधिकारियों के साथ निकाय चुनाव को लेकर बैठक की।
सीडीओ ने अधिकारियों को निकाय चुनाव से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बैठक में न आने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक करते हुए सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनाव की तरह बैठकों में नहीं आना अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क।।