Noida एक्सप्रेसवे पर एक और अंडरपास बनाने की तैयारी

Noida एक्सप्रेसवे पर एक और अंडरपास बनाने की तैयारी
 
Noida एक्सप्रेसवे पर एक और अंडरपास बनाने की तैयारी 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर एक नया अंडरपास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इससे जाम से राहत मिलेगी. नोएडा विकास प्राधिकरण ने झट्टा गांव के सामने बनने वाले इस अंडरपास की लागत तय कर दी है. इसको बनाने में करीब 92 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. अंडरपास की लंबाई करीब 800 मीटर होगी. यह चार लेन का बनाया जाएगा.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास के एक तरफ सेक्टर-145, 146 और दूसरी तरफ सेक्टर-155, 159 सेक्टर हैं. इसके सामने झट्टा गांव है. यहां पर भी छोटा अंडरपास बना हुआ है. यहां वाहनों का दबाव अधिक रहता है. इससे जाम लग जाता है. अब यहां नया अंडरपास बनाया जाएगा. इसके बनने से करीब एक दर्जन से अधिक सेक्टर और गांवों में रहने वालों को फायदा होगा.


पिछले महीने 12  को प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण कर झट्टा अंडरपास के परियोजना को मंजूरी दी थी. दूसरी तरफ मेट्रो रूट भी है और सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन है. अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर दूसरा अंडरपास सुल्तानपुर गांव के सामने बनेगा. इसकी लागत तय करने का आकलन चल रहा है. पहला अंडरपास महामहाया प्लाईओवर से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा. इस स्थान के एक तरफ सेक्टर-135, 138 और दूसरी तरफ 105, 108 सेक्टर हैं. इसके सामने ही सुल्तानपुर गांव है. अभी यहां पर छोटा अंडरपास बना हुआ है. यहां बड़े वाहन अटक जाते हैं तथा एक-दूसरे के सामने वाहन आने पर लंबा जाम लग जाता है. इसके पास ही चार लेन का बड़ा अंडरपास बनाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि बीते एक साल में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-152 सफीपुर, सेक्टर-142 एडवेंट और सेक्टर-96 अंडरपास शुरू हुए हैं. इससे पहले छह छोटे अंडरपास थे.


नोएडा न्यूज़ डेस्क