Patna रेलवे में प्रत्येक साल रिक्तियों का आकलन कर होंगी भर्तियां

Patna रेलवे में प्रत्येक साल रिक्तियों का आकलन कर होंगी भर्तियां
 
Patna रेलवे में प्रत्येक साल रिक्तियों का आकलन कर होंगी भर्तियां

बिहार न्यूज़ डेस्क राजेंद्रनगर में सहायक लोको पायलट अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद रेलवे महकमा हरकत में आ गया. पटना में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व मध्य रेल के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की. इसके बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हर साल रिक्तियों का आकलन कर भर्तियां होंगी. इससे अभ्यर्थियों को हर वर्ष मौका मिलेगा.

दूसरा फायदा यह भी होगा कि जो अभ्यर्थी परीक्षा पास करेंगे उन्हें तुरंत नियुक्ति कर दिया जायेगा. उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे की नियुक्ति से जुड़े नोटिफिकेशन में यह लिखा होता है कि जिस समय परीक्षा होगी, पैनल जब बनेगा, उस समय अगर रेलवे की रिक्वायरमेंट बढ़ेगी तो रिक्तियां बढ़ाकर अभ्यर्थियों का चयन होगा. अभ्यर्थियों के बीच कुछ भ्रांति की स्थिति बना दी जाती है. रेलवे छात्रों के सुझावों पर भी काम कर रहा है. इसके लिए रेलवे की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों और शिक्षकों से भी बातचीत कर रहा है. छात्रहित और रेलवे के हित में जो बेहतर है उस दिशा में काम हो रहा है.

पटना के 50 कोचिंग संचालकों के साथ हुई बैठक रविवार को रेल प्रशासन और 50 कोचिंग संचालकों के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें रेल प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, रेल मंत्री के ओएसडी वेद प्रकाश एवं रेल भर्ती बोर्ड कार्यपालक निदेशक(स्थापना) राजीव गांधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में रेल प्रशासन की ओर से कोंचिग संचालकों को तथ्यों से अवगत कराया गया. उनसे आग्रह किया गया कि वे रेलवे भर्ती की प्रक्रिया से उपजे भ्रांतियों को दूर करने के लिए छात्रों और अभ्यिर्थियों को समझाने का प्रयास करें. इससे पहले रेल मंत्री ने भी विडियो जारी कर अभ्यर्थियों को रेलवे की नियमित नियुक्ति प्रक्रिया से अवगत कराया.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क