Rewari सर्वोदय स्कूल ने एक बार फिर से दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले में लहराया परचम

Rewari सर्वोदय स्कूल ने एक बार फिर से दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले में लहराया परचम
 
Rewari सर्वोदय स्कूल ने एक बार फिर से दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले में लहराया परचम

रेवाड़ी न्यूज डेस्क।।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सर्वोदय स्कूल ने एक बार फिर परचम लहराया। सूरत की स्कूली छात्रा अंजलि कुमारी ने 495 अंक हासिल किये हैं. चंचल पुत्री केशुराम बिदवास 488 अंकों के साथ दूसरे और पलक पुत्री मंजीत व पूजा पुत्री सतेंद्र 487 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

विद्यालय के 20 बच्चों ने 95% से अधिक, 5 बच्चों ने 90% से अधिक, 13 बच्चों ने 85% से अधिक, 4 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। 11 बच्चों ने गणित में 100 अंक, 4 बच्चों ने विज्ञान में 100 अंक और 9 बच्चों ने संगीत में 100 अंक प्राप्त किये हैं। अंजलि के टॉप करने पर स्कूल में खुशी का माहौल था।

स्कूल के प्रिंसिपल नीतीश यादव ने अच्छे परिणाम का श्रेय शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत को दिया। आचार्य मृदुला राघव ने बच्चों को बधाई दी। प्रबंध निदेशक सत्यपाल यादव, भीम यादव ने सभी अभिभावकों, बच्चों, शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर दिनेश कुमार, अरूण कुमार, प्रियंका यादव, शालू शर्मा, पूजा गोयल, जीतेन्द्र चौहान, पूर्णसिंह विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हरियाणा न्यूज डेस्क​।।