Begusarai चार जिले की ग्रामीण सड़कों के लिए 116 करोड़ मंजूर

बिहार न्यूज़ डेस्क समस्तीपुर, मधुबनी, कैमूर और अररिया जिले की 59.770 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए 116.45 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने की मंजूरी दी गई है.
चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत बजट में अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में कुल बजट का 15 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में एक प्रतिशत राशि आवंटित की गई है. इससे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में सड़कों का विकास तेज होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण एवं बेहतर रखरखाव (प्रबंधन ) कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर के पूसा प्रखंड में पूसा बाजार बोस कंपनी चौक से दुभा रोड तक 11.60 किमी सड़क के लिए 18 करोड़ दिए गए हैं.
कल्याणपुर प्रखंड में 12.680 किमी सड़क के लिए य्20 करोड़, मधुबनी के जयनगर प्रखण्ड में 9.600 किमी लंबी बासोपट्टी- दुबी पथ के लिए य्19 करोड़ की मंजूरी दी गई है. इसी तरह कैमूर के मोहनियां में सियापोखर ब्रिज कैनाल रोड से पासपिपरा 13.460 किमी लंबी सड़क के लिए य्28 करोड़, अररिया के रानीगंज में कमालपुर डाक बंगला से पचीरा बसगढ़ा तक 12.430 किमी सड़क की मरम्मत के लिए य्28 करोड़ मंजूर किया गया है.
दहेज प्रताड़ना में पति और सास समेत तीन पर केस दर्ज
चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या-सात निवासी प्रिया पासवान ने बछवाड़ा थाने में अपने पति अजीत कुमार पासवान, सास आशा देवी व ननद रेखा देवी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में उसने ससुराल पक्ष के आरोपितों के विरुद्ध दहेज में पांच लाख रुपए, दो भरी सोना व एक अपाचे बाइक नहीं देने पर मारपीट करने तथा घर में नहीं रहने देने की शिकायत की है. आवेदिका ने कहा है कि वर्ष 2020 में उसने पश्चिम बंगाल के कोलकाता काली मंदिर में दोनों अपनी मर्जी से विवाह किया था. विवाह के बाद पति अजीत कुमार पासवान उसे ससुराल ले जाने में टालमटोल करते थे. इस बात को समझकर जब अपनी मायके के अन्य लोगों के साथ ससुराल में रहने आई तो उपरोक्त आरोपितों ने उनके एवं साथ आए अन्य लोगों के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया है. थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि विवाहिता से प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क