Patna दिल्ली के साइबर ठग गिरोह के सरगना की तलाश

Patna दिल्ली के साइबर ठग गिरोह के सरगना की तलाश
 
Patna दिल्ली के साइबर ठग गिरोह के सरगना की तलाश

बिहार न्यूज़ डेस्क पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर ठग गिरोह का सरगना फिलहाल फरार है. पुलिस की टीम आर्थिक अपराध इकाई की मदद से दिल्ली के रहनेवाले गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है. शास्त्रत्त्ी नगर पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

फिलहाल मोबाइल के सीडीआर खंगाले जा रहे हैं. गिरोह दिल्ली से वाया यूपी बिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों में सक्रिय था. ठग नकली नोट की गड्डी का लालच दिखाकर ठगी के अलावा यात्रियों का मोबाइल चुरा यूपीआई के माध्यम से उनके खाते से रुपये उड़ा लेते थे. गिरोह का साइबर ठग गिरोह का सरगना दिल्ली में रहता है. सरगना ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर नागलोई में सिक्योरिटी एजेंसी के नाम पर कार्यालय खोल रखा है. वहीं वह गिरोह को ठगी का प्रशिक्षण देता है. किडनी की बीमारी से ग्रस्त होने के कारण सरगना समय-समय पर वह डायलिसिस करवाता है. वह भी पटना आने वाला था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को गिरोह की भनक लग गई है आरोपितों को धर दबोचा गया. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह कितने समय से सक्रिय था और अब तक कितने वारदात कर चुका है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

बेरोजगार युवकों को करता था गिरोह में शामिल

आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि सरगना गरीब बेरोजगार युवकों को जल्द अमीर बनाने का सपना दिखा उसे अपने गिरोह में शामिल करता था. इसके लिए वह नौकरी का विज्ञापन वाला पोस्टर विभिन्न शहरों में लगवाता था. उस पोस्टर में सिर्फ मोबाइल नंबर लिखा होता था. फोन करने पर शातिर बेरोजगार युवकों को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पता करता था. वहां आए युवकों को शातिर कम समय में अमीर बनाने का झांसा दे उसे अपने गिरोह से जोड़ लेता था. बाद में साइबर अपराध की ट्रेनिंग देकर 12-14 युवकों का एक गिरोह बना दिया जाता था. प्रत्येक गिरोह को ठगी के लिए अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता था.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क