Moradabad मंगूपुरा में कई एकड़ सीलिंग की जमीन मिली

Moradabad मंगूपुरा में कई एकड़ सीलिंग की जमीन मिली
 
Moradabad मंगूपुरा में कई एकड़ सीलिंग की जमीन मिली

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मुरादाबाद में सरकारी जमीन का घपला सामने आया है. मंगूपुरा में तीस एकड़ जमीन सीलिंग की और निकली है. यहां कुछ और नए गाटा में खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रिपोर्ट मिलने के बाद यह पाबंदी लगाई है. अभी कुछ और सरकारी जमीन को वापस सरकारी गाटा संख्या में दर्ज किया जाएगा.

काफी दिनों से मंगूपुरा और लाकड़ी की जमीन को लेकर मिलान किया जा रहा है. इसमें एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र की अगुवाई में टीम ने अभिलेखों की गहन छानबीन की है. इसमें तमाम जमीन का घपला मिला है. जिसे सरकारी कर्मचारियों ने मिलाभगत करके इधर से उधर कर दिया.  में लाकड़ी और मंगूपुरा की जमीन इधर उधर करने का मामला सामने आया. इसमें जांच की गई तो परतें खुलती गईं. लाकड़ी और मंगूपुरा के बीच गाटा संख्या 3807 की जमीन की अदला बदली की गई. लाकड़ी और मंगूपुरा समेत दो गांवों की जमीन को इस गाटे समेत इसको उप गाटों में बांट कर सरकारी जमीन का घपला किया गया. डीएम अनुज सिंह ने बताया कि गाटा ऐसे हैं जिनकी जमीन वापस सरकारी अभिलेखों में दर्ज होगी. फिलहाल पच्चीस से तीस एकड़ जमीन सीलिंग की मिली है.

सभी कैटेगिरी की जमीन छांटी जाएगी

मंगूपुरा, लाकड़ी ही नहीं आसपास के अन्य जिस भी गांव में इस तरह की गड़बड़ी मिलेगी उस पर प्रशासन ने पड़ताल की है. इसकी छंटनी करने के बाद जमीन की जो श्रेणी होगी जैसे परती, रेत, ग्राम समाज, चारागाह अथवा अन्य सभी में कब्जे की स्थिति देख कर जो सरकारी जमीन होगी वापस सरकारी गाटे में दर्ज होगी.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क